UPSRTC: रात में नहीं होगा बसों का संचालन, सुबह इस समय से चलेंगी बस

UPSRTC: रात में नहीं होगा बसों का संचालन, सुबह इस समय से चलेंगी बस
Uttar Pradesh News

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक जरूरी निर्णय लिया है अब राज्य में रोडवेज की बसें रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 तक नहीं संचालित की जाएगी. यह फैसला सड़क एक्सीडेंट को रोकने के लिए रास्ता अपनाया गया है. 

रात में कम यात्री होने पर बसों का संचालन बंद 

यूपी के नोएडा शहर में अगर बस यात्रा करने के लिए प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है दरअसल बात यह है कि  रात में सफर की योजना बना रहे आगरा के यात्रीगण को अब और भी सतर्कता बर्तनी की जरूरत पड़ सकती है. आगरा में आईएसबीटी नोएडा के लिए रात करीब 8:00 बजे के बाद कोई भी बस परिवहन निगम द्वारा बस संचालित नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में आईटी सिटी के लिए विकास कार्य शुरू, एलडीए ने किया अधिग्रहण

इस प्रकार की जानकारी आईएसबीटी प्रभारी महावीर सिंह ने अवगत करवाया है. उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा दिनभर आनंद विहार और नोएडा के लिए लगभग 45 बस को संचालित करवाई जाएगी इस दौरान अन्य डिपो भी शामिल किया जा चुके हैं. हालांकि अब रात 8:00 के बाद बस सेवा पूरी तरह से पाबंदियां लगा दी गई है. अब अंतिम बस नोएडा डिपो की होगी. जो कई बार रद्द कर दिया जाता है. इस परेशानी की वजह से यात्रियों को हरियाणा और अन्य डिपो की बस मजबूरी में पड़कर काले खां बस अड्डे के लिए जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की वर्षो की मांग पूरी, इस रूट के लिए चलेगी सरकारी बस

यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम का सख्त कदम

आईएसबीटी प्रभारी महावीर सिंह आगे कहां है कि रात के समय नोएडा रोड पर सवारी की संख्या कम होती है इसलिए बस सेवा बंद की जा रही है इस दौरान रात के समय आगरा से नोएडा जाने की योजना बनाई जा रही है लेकिन उसके पहले आईएसबीटी के पूछताछ केंद्र से जानकारी यात्रीगण अवश्य प्राप्त कर ले. जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम लगातार योजनाएं बनाई जा रही है

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में फोरलेन निर्माण कार्य शुरू, किसानों से ली जाएगी भूमि

जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक महसूस हो सके और किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. अब इस माध्यम से यात्री बसों की लाइव लोकेशन और टिकट बुकिंग तथा अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. रात के समय दुर्घटनाएं की संभावना अधिक हो जाती है क्योंकि अक्सर आए दिन सर्वे के मुताबिक पता चलता है देश में घटनाएं रात को अत्यधिक हो रहे हैं इसलिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने विशेष विचार करके यह सख्त कदम उठाया है की रात में किसी भी प्रकार की बसों को संचालन नहीं किया जाएगा यह फैसला यात्रियों के हित के लिए और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए निर्णय लिया गया है

यह भी पढ़ें: गोरखपुर लखनऊ रूट फिर से प्रभावित, प्रीमियम ट्रेन तक हुई लेट

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 58 मिनी बसें
यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की बड़ी पहल, नए विद्यालय भवनों का लोकार्पण
गोरखपुर लखनऊ रूट फिर से प्रभावित, प्रीमियम ट्रेन तक हुई लेट
यूपी के इस जिले में फोरलेन निर्माण कार्य शुरू, किसानों से ली जाएगी भूमि
योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, गाँव में काम करने वाले कर्मियों के लिए खुशख़बरी
नई शिक्षक भर्ती की मांग पर भड़का युवा आक्रोश: 28 मई को प्रयागराज में महा आंदोलन का ऐलान
नोएडा में कोरोना की वापसी: पहली पॉजिटिव महिला मिली, पूरे इलाके में हड़कंप
गोरखपुर से गुजरेगा यह 6 लेन का एक्सप्रेस-वे आस पास के इन जिलो को भी होगा फ़ायदा
यूपी के इस जिले में इन जगहों पर 5 जून तक नहीं आएगी लाइट
यूपी के इन जिलो की बल्ले-बल्ले, 4 जिलो से गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे