यूपी को मिलेंगे 4 नए Expressway, इन रूटस पर तैयार हो रहा Expressway, इन जिलों को मिलेगा फायदा

यूपी को मिलेंगे 4 नए Expressway, इन रूटस पर तैयार हो रहा Expressway,  इन जिलों को मिलेगा फायदा
यूपी को मिलेंगे 4 नए Expressway

यूपी में सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क बनाया जा रहा है। अगले वर्ष राज्य में निर्माणाधीन चार राजमार्गों का काम पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में चार एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं. इनका निर्माण अगले तक पूरा होने की उम्मीद है। ये चार नए एक्सप्रेसवे चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे -पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे व गाजीपुर से बलिया लिंक एक्सप्रेसवे हैं।

इस तरह यूपी की एक्सप्रेसवे में हिस्सेदारी 40 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगी. इस वक्त यूपी में चार एक्सप्रेसवे चल रहे हैं, जबकि चार निर्माणाधीन हैं. इसके साथ ही 958 किलो का एक्सप्रेसवे नेटवर्क तैयार हो जाएगा। देश में इस वक्त रफ्तार क्रांति चल रही है। रोज नए.नए हाईवे और एक्सप्रेस.वे का शिलान्यास या उद्घाटन हो रहा है। इस वक्त करीब.करीब सभी बड़े शहरों को आपस में जोड़ने के लिए दसियों एक्सप्रेस.वे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। निर्माणाधीन दो एक्सप्रेसवे लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी) व दिल्ली सहारनपुर देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर क्या बोले सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव और सपा के नेता? पढ़ें यहां

बाकी का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे का लगभग 60 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है. पूरा एक्सप्रेसवे अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा. 598 किमी का यह एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाने के बाद इसे वाराणसी तक बनाया जाएगा. इसके अलावा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनाया जा रहा है। इधर, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ व कानपुर के बीच तेजी से किया जा रहा है. इसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा करवाया जा रहा है.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बनेगा पुल! मुख्यमंत्री से रखी माँग

इसे अगले साल यानी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लखनऊ से कानपुर की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी. छह लेन का एक्सप्रसेवे भविष्य में आठ लेन में बन सकता है। औद्योगिक विकास मंत्री गोपाल नंद गोपाल नंदी ने कहा कि, नए एक्सप्रेसवे नेटवर्क के साथ प्रदेश के हर कोने तक विकास पहुंचेगा. दिल्ली-सहारनपुर देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 210 किमी में बन रहा है. यह दिल्ली से बागपत, शामली सहारनपुर होते हुए देहरादून तक बन रहा है. 14,285 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस एक्सप्रेसवे का पहला चरण पूरा हो चुका है और बाकी हिस्सा अगले साल तीन महीने में तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में 42 ई-रिक्शा सीज, 231 का काटा गया चालान

On

ताजा खबरें

Operation Sindoor पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Operation Sindoor पर क्या बोले सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव और सपा के नेता? पढ़ें यहां
Operation Sindoor: भारत के वीरों ने लिया पहलगाम का बदला, ढेर किए कई आंतकी, 9 ठिकानों पर बोला हमला
यूपी में खुलेंगे अब निजी बस अड्डे! सरकार से मिली मंज़ूरी
योगी सरकार ने लिये यह बड़े फैसले, जल्द आपके जिले में ज़मीनी स्तर पर दिखेगा काम
यूपी के इस जिले में सर्विस लेन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी के 17 जिलों में युद्ध से पहले का ट्रायल, शाम सात बजते ही आपको करना है ये काम
यूपी के इन 24 गाँव से विकास प्राधिकरण खरीदेगा भूमि, जाने पूरा प्लान
यूपी में 8 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस पॉलिसी को मिली मंज़ूरी
यूपी में इस जगह बनेगा पुल! मुख्यमंत्री से रखी माँग