UP Ration News: यूपी में अब अनाज पाने के लिए नहीं करना होगा ये काम, अब नए सिस्टम से मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है. अब सिर्फ मोबाइल पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के जरिए ही राशन निकल जाएगा. अब न ही पीओएस मशीन की जरूरत होगी और न ही लंबी लाइनों में लगने की. फिलहाल यह व्यवस्था राज्य के कानुपर में मिलेगी. आगे चलकर यह प्रदेश के सभी जिलो में लागू होगा.
अधिकारियों ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को अपना फोन नंबर पंजीकृत कराना होगा. नंबर पंजीकृत होने के बाद ओटीपी से राशन मिल जाएगा. कानपुर में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिस भी दिन राशन वितरण होगा उस दिन जब कार्ड धारक पहुंचेंगे तो उन्हें वितरक को अपना फोन नंबर बताना होगा. इसके बाद फोन पर ओटीपी आएगा. वह ओटीपी बताएंगे तो उन्हें राशन दे दिया जाएगा. कानपुर में फिलहाल 7 हजार लोगों को ओटीपी के जरिए राशन मिल रहा है.
किनके लिए है ये सुविधा?
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह सिस्टम उन लोगों के लिए हैं जो बुजुर्ग हैं या मेहनत मजदूरी की वजह से उनके बायोमेट्रिक्स काम नहीं कर रहे हैं. साथ ही सिंगल यूनिट राशन होल्डर्स को भी इसका फायदा मिलेगा.
अगर कोटेदार आपको राशन नहीं देते हैं तो 7310052553 , 9839 307534, 9415253515 फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.