UP के बस्ती और अयोध्या में 3 दिन तक बंद रहेंगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बिना पढ़ें घर से बाहर न निकलें

Deepotsav Traffic News

UP के बस्ती और अयोध्या में 3 दिन तक बंद रहेंगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बिना पढ़ें घर से बाहर न निकलें
BASTI TRAFFIC NEWS (2)

Deepotsav Traffic News:उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में दीपोत्सव 2024 के लिए बस्ती और अयोध्या नेशनल हाईवे पर डाइवर्जन लागू रहेगा. इस संबंध में बस्ती पुलिस अधीक्षक आईपीएस गोपाल कृष्ण ने कहा कि तैयारियां जारी हैं. लोगों को कोई दिक्कत न हो इसलिए हम अपनी तरफ से जीरो एरर पर काम कर रहे हैं. 

उधर अयोध्या पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दीपोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या धाम में दिनांक 29.10.2024 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 31.10.2024 को दोपहर 12.00 तक डायवर्जन लागू रहेगा.

इसमें बताया  गया है कि लकड़मंडी चौराहा से  पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा. सभी प्रकार के वाहनों को बस्ती बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगे.

बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग

साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ (दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित महानुभावों को छोड़कर) मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा.  

UP में इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 17,000 करोड़ की मिली हरी झंडी यह भी पढ़ें: UP में इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 17,000 करोड़ की मिली हरी झंडी

रामघाट चौराहे से तपस्वी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु काषीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जायंगे.

विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनो का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा.

उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं चूड़ामणि चौराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है