बस्ती के पैड़ा धाम में जागरण-भंडारा, 32 लोगों ने किया रक्तदान

बस्ती के पैड़ा धाम में जागरण-भंडारा, 32 लोगों ने किया रक्तदान
Basti News

सल्टौआ विकास खण्ड क्षेत्र के भादी चौराहा बांसी रोड स्थित पैड़ा धाम में विशाल जागरण और भण्डारा, रक्तदान शिविर के साथ सम्पन्न हुआ. हनुमानगढी के महन्थ राजूदास की उपस्थिति में सुन्दरकाण्ड पाठ, श्री हनुमान जी की आराधना के बाद भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. पैड़ा धाम के महन्थ   गोविन्द महराज ने आगन्तुकों, श्रद्धलुओं का स्वागत करने के साथ ही अतिथियों को सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि हनुमानगढी के महन्थ राजूदास ने कहा कि श्री हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है. उनकी आराधना और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की कृपा से संसार में कुछ भी ऐसा नहीं है जो प्राप्त न हो जाय. पैड़ा धाम श्री हनुमान जी की कृपा और उनकी इच्छा से ही आस्था का धाम बन रहा है. स्व. जगनरायन आर्य चेरिटेबल ट्रस्ट और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल  की ओर से  कुल 32 लोगों ने रक्तदान किया. बिहार के प्रसिद्ध लोक गायक और अभिनेता आर्यन बाबू के भक्ति गीतों पर श्रोता मंत्रमुग्ध रहे. श्री शनेश्वर मंदिर के महन्थ पं. सरोज मिश्र के संयोजन में गंगा आरती का आयोजन किया गया.

विशाल जागरण और भण्डारा, रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराने में आकाश आर्य, प्रभुदयाल वर्मा, मनमोहन त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, स्नेह पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, गोपेश पाल, विनय सिंह, दीपक आर्य, राज आर्य, राहुल पाण्डेय, सुनील चौधरी, कक्कू शुक्ल, सुभाष चन्द्र, लल्लू शुक्ल, साहेबराम, करन यादव  के साथ ही अनेक श्रद्धालुओं ने योगदान दिया. मुख्य रूप से राजा ऐश्वर्यराज सिंह, पूर्व विधाायक संजय प्रताप जायसवाल, अंकुर वर्मा, दुष्यंत विक्रम सिंह, अभिषेक कुमार,  विद्यामणि सिंह, यशकान्त सिंह, घनश्याम बाबा, सुभाष शुक्ल, अभिषेक वर्मा, अंकित त्रिपाठी, अमन शुक्ल, विकास सिंह, अनिल चौधरी के साथ ही हजारांें की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे. 

बस्ती: महादेवा में समाजसेवा की मिसाल बने रोहित आर्य यह भी पढ़ें: बस्ती: महादेवा में समाजसेवा की मिसाल बने रोहित आर्य

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti