यूपी के इन 63 शहरों में अब घर बनवाना नहीं रहेगा आसान, योगी सरकार की इस योजना से रुक जाएंगे ये काम
UP News In Hindi

महानगरों की तरह अब छोटे शहरों में भी भू उपयोग के आधार पर घर बनाने के लिए नक्शा पास कराने की जरूरत होगी. सीएम योगी ने बीते दिनों बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों में भी बेहतर विकास करने और भवन निर्माण में मनमाने तरीके को रोकने के लिए मानक तय करने के निर्देश दिए थे. अब आवास विकास भवन निर्माण एवं विकास नए नियम बनाने जा रहा है. जिन शहरों में अभी विकास प्राधिकरण लागू नहीं हैं, वहां ये नियम लागू होंगे. मूल तौर पर यह नियम वहां लागू होंगे जहां नगर पालिका और नगर पंचायत हैं.
बनाया जा रहा मास्टर प्लान
आवास विकास विभाग फिलहाल पहले फेज में अमृत योजना से संबंधित शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है. जानकारी के अनुसार इसका काम अब पूरा होने वाला है. दूसरे फेज में 64 शहरों के लिए मास्टर प्लान बनाने की तैयारी है. मास्टर प्लान लागू होने के बाद नक्शों के अनुसार ही घर या कोई अन्य निर्माण कार्य करने की अनुमति मिलेगी.
अभी जिन शहरों में विकास प्राधिकरण नहीं हैं वहां बोर्ड लेवल से नक्शा पास होता है. इसमें भू उपयोग और क्षेत्र के अनुपात के मानक नहीं पूरे किए जाते. ऐसे में बड़े नक्शे पास किए जाने में काफी मनमानी होती है. वो निर्माण जो सड़क से सटे हुए हैं,