यूपी के इन 63 शहरों में अब घर बनवाना नहीं रहेगा आसान, योगी सरकार की इस योजना से रुक जाएंगे ये काम
UP News In Hindi
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभी भी घर बनवाने को लेकर तय नियमों का पालन नहीं होता. अब योगी सरकार इसको लेकर सख्त होने जा रही है. जिन शहरों की आबादी 10 लाख से कम है वहां बनने वाले घरों के लिए अब मास्टरप्लान तैयार होगा. इन शहरों में अब मनमाने तरीके से बिना नक्शे के घर नहीं बनवाया जा सकेगा.
बनाया जा रहा मास्टर प्लान
आवास विकास विभाग फिलहाल पहले फेज में अमृत योजना से संबंधित शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है. जानकारी के अनुसार इसका काम अब पूरा होने वाला है. दूसरे फेज में 64 शहरों के लिए मास्टर प्लान बनाने की तैयारी है. मास्टर प्लान लागू होने के बाद नक्शों के अनुसार ही घर या कोई अन्य निर्माण कार्य करने की अनुमति मिलेगी.
अभी जिन शहरों में विकास प्राधिकरण नहीं हैं वहां बोर्ड लेवल से नक्शा पास होता है. इसमें भू उपयोग और क्षेत्र के अनुपात के मानक नहीं पूरे किए जाते. ऐसे में बड़े नक्शे पास किए जाने में काफी मनमानी होती है. वो निर्माण जो सड़क से सटे हुए हैं,