यूपी के इन 63 शहरों में अब घर बनवाना नहीं रहेगा आसान, योगी सरकार की इस योजना से रुक जाएंगे ये काम

UP News In Hindi

यूपी के इन 63 शहरों में अब घर बनवाना नहीं रहेगा आसान, योगी सरकार की इस योजना से रुक जाएंगे ये काम
up master plan for cities

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभी भी घर बनवाने को लेकर तय नियमों का पालन नहीं होता. अब योगी सरकार इसको लेकर सख्त होने जा रही है. जिन शहरों की आबादी 10 लाख से कम है वहां बनने वाले घरों के लिए अब मास्टरप्लान तैयार होगा. इन शहरों में अब मनमाने तरीके से बिना नक्शे के घर नहीं बनवाया जा सकेगा.

 महानगरों की तरह अब छोटे शहरों में भी भू उपयोग के आधार पर घर बनाने के लिए नक्शा पास कराने की जरूरत होगी. सीएम योगी ने बीते दिनों बड़े शहरों की तरह छोटे शहरों में भी बेहतर विकास करने और भवन निर्माण में मनमाने तरीके को रोकने के लिए मानक तय करने के निर्देश दिए थे. अब आवास विकास भवन निर्माण एवं विकास नए नियम बनाने जा रहा है. जिन शहरों में अभी विकास प्राधिकरण लागू नहीं हैं, वहां ये नियम लागू होंगे. मूल तौर पर यह नियम वहां लागू होंगे जहां नगर पालिका और नगर पंचायत हैं.

बनाया जा रहा मास्टर प्लान
आवास विकास विभाग फिलहाल पहले फेज में अमृत योजना से संबंधित शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है. जानकारी के अनुसार इसका काम अब पूरा होने वाला है. दूसरे फेज में 64 शहरों के लिए मास्टर प्लान बनाने की तैयारी है. मास्टर प्लान लागू होने के बाद नक्शों के अनुसार ही घर या कोई अन्य निर्माण कार्य करने की अनुमति मिलेगी.

यूपी को मिलेगा नया एलीवेटेड ग्रीन फील्ड हाईवे, 5700 करोड़ की परियोजना को केंद्र की मंजूरी यह भी पढ़ें: यूपी को मिलेगा नया एलीवेटेड ग्रीन फील्ड हाईवे, 5700 करोड़ की परियोजना को केंद्र की मंजूरी

अभी जिन शहरों में विकास प्राधिकरण नहीं हैं वहां बोर्ड लेवल से नक्शा पास होता है. इसमें भू उपयोग और क्षेत्र के अनुपात के मानक नहीं पूरे किए जाते. ऐसे में बड़े नक्शे पास किए जाने में काफी मनमानी होती है.  वो निर्माण जो सड़क से सटे हुए हैं, 

UP के इस जिले में 14–15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में 14–15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है