UP के इस जिले से राजधानी की दूरी हो जाएगी कम, बन रहा 650 करोड़ का नेशनल हाईवे, इन 51 गांवों से गुजरेगा रूट
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
NHAI In UP: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे नेशनल हाईवे 731 बी के लिए राज्य के 51 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इस नेशनल हाईवे से भदोही के लोगों को काफी फायदा होगा. वाराणसी-मछलीशहर नेशनल हाईवे 731 बी उन लोगों के लिए ज्यादा लाभकारी होगा जो लोग सड़क मार्ग से लखनऊ जाते हैं. एक ओर जहां लखनऊ और भदोही की दूरी कम होगी वहीं समय की बचत भी होगी.
close in 10 seconds