UP News: पूरब से पश्चिम तक... यूपी के इन 5 जिलों का नाम बदलने की डिमांड, डिप्टी सीएम, पूर्व CM ने भी रखी मांग
UP Politics

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है. इन सबके बीच 5 और जिलों के नाम बदलने की मांग की गई है. गाजीपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मऊ और शाहजहांपुर जिले के नाम बदलने की मांग की गई है.

गाजीपुर पर क्या बोलीं केतकी सिंह?
अलीगढ़ के लिए डिप्टी सीएम ने बुलंद की आवाज
वहीं अलीगढ़ के लिए खुद डिप्टी सीएम ने मांग रखी. पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ हो. इस दौरान मंच पर सीएम योगी समेत कई नेता मौजूद थे.

डिप्टी सीएम ने कहा कि फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो गया, इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज हो गया, शाहजहांपुर में जलालाबाद को परशुरामपुरी कर दिया गया है तो अब अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने में अब देरी नहीं होनी चाहिए.
शाहजहांपुर, आजमगढ़, मऊ के लिए बोलीं पूर्व सीएम उमा भारती
इसके अलावा शाहजहांपुर के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने मांग की. बरेली पहुंची उमा भारती ने कहा था कि सिर्फ शाहजहांपुर ही नहीं आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ का भी नाम बदलें. यह नाम गुलामी का प्रतीक हैं.
ताजा खबरें
About The Author
