UP News: पूरब से पश्चिम तक... यूपी के इन 5 जिलों का नाम बदलने की डिमांड, डिप्टी सीएम, पूर्व CM ने भी रखी मांग

UP Politics

UP News: पूरब से पश्चिम तक... यूपी के इन 5 जिलों का नाम बदलने की डिमांड, डिप्टी सीएम, पूर्व CM ने भी रखी मांग
Ketaki singh deputy cm keshav maurya ex cm uma bharti

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है. इन सबके बीच 5 और जिलों के नाम बदलने की मांग की गई है. गाजीपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मऊ और शाहजहांपुर जिले के नाम बदलने की मांग की गई है.

गाजीपुर के लिए भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह, अलीगढ़ के लिए खुद उपमु्ख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और शाहजहांपुर के लिए मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने मांग की है.

यह भी पढ़ें: Dimple Yadav और सपा सांसदों ने बीजेपी को वोट किया? Pooja Pal ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

गाजीपुर पर क्या बोलीं केतकी सिंह?

बात गाजीपुर जिले की करें तो यहां बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने गाजीपुर का इतिहास महर्षि गौतम के आसपास का है. इसलिए उसका नाम बदला जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूल में होने जा रहे यह बड़े बदलाव

अलीगढ़ के लिए डिप्टी सीएम ने बुलंद की आवाज

वहीं अलीगढ़ के लिए खुद डिप्टी सीएम ने मांग रखी. पूर्व सीएम और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ हो. इस दौरान मंच पर सीएम योगी समेत कई नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 2 जिलों के उपजिलाधिकारी बदले, सूचना विभाग को मिले दो नए सहायक निदेशक

डिप्टी सीएम ने कहा कि फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो गया, इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज हो गया, शाहजहांपुर में जलालाबाद को परशुरामपुरी कर दिया गया है तो अब अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने में अब देरी नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मजदूरों को मिलेंगे लाखों रुपये, जानें सरकार की नई योजनाएं

शाहजहांपुर, आजमगढ़, मऊ के लिए बोलीं पूर्व सीएम उमा भारती

इसके अलावा शाहजहांपुर के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने मांग की. बरेली पहुंची उमा भारती ने कहा था कि सिर्फ शाहजहांपुर ही नहीं आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ का भी नाम बदलें. यह नाम गुलामी का प्रतीक हैं.

यह भी पढ़ें: UP की नगर पालिकाओं को इन कामों के लिए मिलेंगे 4-10 करोड़ रुपये, समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम को दी जानकारी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti