UP की नगर पालिकाओं को इन कामों के लिए मिलेंगे 4-10 करोड़ रुपये, समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम को दी जानकारी

UP News

UP की नगर पालिकाओं को इन कामों के लिए मिलेंगे 4-10 करोड़ रुपये, समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम को दी जानकारी
cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों को जिला मुख्यालयों वाली नगर पालिकाओं को स्मार्ट और विकसित नगर पालिका के रूप में विकसित करने की योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए. 

22 अगस्त को संपन्न हुई बैठक में लखनऊ और कानपुर में 200 इलेक्ट्रिक बसों को नेट कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट मोड पर संचालित करने तथा अन्य नगरों में 650 बसों की प्रत्यक्ष खरीद का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहित करते हुए इसके लिए आवश्यक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर शीघ्र तैयार किया जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में अगले इतने दिनों तक होगी बारिश

इस दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि योजना के अंतर्गत नगर पालिकाओं में गौरव पथ, पिंक टॉयलेट, शहरी सुविधा केंद्र, स्मार्ट क्लासरूम व आंगनबाड़ी, थीम आधारित पार्क, ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण, जलाशयों का पुनर्जीवन, EV चार्जिंग स्टेशन, ग्रीन क्रेमेटोरियम और डिजिटल सेवाओं जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. साथ ही, स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए उत्सव भवन, सामुदायिक केंद्र और 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' आधारित ढांचे भी स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP Politics: पूजा पाल के आरोपों का सपा ने दिया जवाब, कहा- आपने दूसरी शादी की, वो आपका...

सीएम ने कहा कि 'स्मार्ट-विकसित नगर पालिका योजना' का उद्देश्य, जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं को आधुनिक, आत्मनिर्भर और नागरिक-केंद्रित स्वरूप में विकसित करना है. योजना को हब-एंड-स्पोक मॉडल पर लागू किया जा सकता है. उदाहरणस्वरूप, लखनऊ और गोरखपुर स्थित एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से समीपवर्ती जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं को जोड़ा जा सकता है. इससे नगर पालिकाओं को सुरक्षा, निगरानी और शिकायत निवारण जैसी सेवाओं में आधुनिकता मिलेगी तथा संसाधनों का बेहतर उपयोग सम्भव होगा. प्रत्येक नगर पालिका में परियोजनाओं का चयन स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर किया जाए और वित्तीय संसाधनों का आवंटन नगर निकायों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के अनुसार किया जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूल में होने जा रहे यह बड़े बदलाव

इस दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि नगर निकायों को ₹4 करोड़ से ₹10 करोड़ तक का अनुदान उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव है, जो उनकी जनसंख्या और कार्यदक्षता पर आधारित होगा. जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं को विकसित-स्मार्ट स्वरूप देने से न केवल आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी, बल्कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी सेवाएं भी मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: UP News: पूरब से पश्चिम तक... यूपी के इन 5 जिलों का नाम बदलने की डिमांड, डिप्टी सीएम, पूर्व CM ने भी रखी मांग

सीएम योगी ने क्या कहा?

वहीं सीएम ने कहा कि 74वें संविधान संशोधन की भावना के अनुरूप, नगर निकायों को अधिक वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार मिलने चाहिए. नगर आयुक्त, महापौर, कार्यकारिणी समिति तथा नगर निगम बोर्ड की वित्तीय स्वीकृति सीमाओं का तत्काल विस्तार करें. लखनऊ में शहीद चंद्रशेखर आजाद अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज एवं बहुउद्देशीय खेल परिसर की स्थापना की जाए. इन परियोजनाओं को PPP मोड पर प्राथमिकता के साथ प्रारम्भ किया जाए, जिससे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिले और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हों.

यह भी पढ़ें: UPSRTC को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, अब यूपी में ही बनेंगी बसें!

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नगर निगमों में निवासियों के विविध कर बकाये में विसंगतियों का तत्काल समाधान किया जाए. इस सम्बन्ध में अभियान चलाकर लोगों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएं और समाधान शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं का यथोचित व संतुष्टिपरक समाधान कराया जाए. सभी नगर निकायों के पास अपना भवन होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dimple Yadav और सपा सांसदों ने बीजेपी को वोट किया? Pooja Pal ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

 

यह भी पढ़ें: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 2 जिलों के उपजिलाधिकारी बदले, सूचना विभाग को मिले दो नए सहायक निदेशक

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti