UP Politics: पूजा पाल के आरोपों का सपा ने दिया जवाब, कहा- आपने दूसरी शादी की, वो आपका...

Pooja Pal News

UP Politics: पूजा पाल के आरोपों का सपा ने दिया जवाब, कहा- आपने दूसरी शादी की, वो आपका...
akhilesh yadav (1)
उत्तर प्रदेश स्थित कौशांबी की चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल ने समाजावादी पार्टी से निष्कासन के बाद अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार सपा चीफ होंगे. वहीं अब इन आरोपों पर सपा की ओर से जवाब आया है.
 
सोशल मीडिया साइट एक्स पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट से लिखा गया- पिछड़ा और दलित विरोधी भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात के बाद विधायिका जी द्वारा समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाना भाजपा की साजिश है, भाजपा इन विधायिका जी का राजनैतिक इस्तेमाल कर रही है. दलित पिछड़ा विरोधी भाजपा से जब वे मिल ही चुकी हैं तो भाजपा को इन विधायिका जी को अपने सरकार के कैबिनेट में मंत्री बनाना चाहिए.
 

सपा ने पूजा पाल पर बीजेपी से की बड़ी डिमांड

 
लिखा गया कि हम समाजवादी लोग इन विधायिका जी की लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं, इसीलिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें विधायक का टिकट देकर विधायक बनाया था एवं 2019 में लोकसभा का टिकट भी दिया गया था जिसे दूसरी शादी के मामले के कारण इन विधायिका जी ने खुद ही चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी. इन विधायिका जी ने दूसरी शादी की वो भी उनका फैसला था और वे भाजपा का समर्थन कर रही हैं ये भी उनका अपना फैसला है और उनके फैसले का सम्मान है.
 
परंतु एक सवाल ये भी है कि वही भाजपा जिसने इन को चुनाव हराने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया और समाजवादी पार्टी जिसने इन्हें टिकट देकर विधायक बना दिया ऐसे में बदली बदली सी राजनीति का अर्थ जनता को भी समझ में आता है.
 
लिखा गया कि भाजपा से निवेदन है कि जल्द से जल्द सपा से निष्कासित सभी विधायकों को दलीय सदस्यता दे और अपने मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान दें और मंत्री बनाएं.
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti