Dimple Yadav और सपा सांसदों ने बीजेपी को वोट किया? Pooja Pal ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

UP Politics

Dimple  Yadav और सपा सांसदों ने बीजेपी को वोट किया? Pooja Pal ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप
pooja pal

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने कन्नौज सांसद अखिलेश यादव, उनकी पत्नी मैनपुरी सांसद डिंपल यादव समेत अन्य सांसदों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है. पूजा पाल ने यह आरोप सपा चीफ अखिलेश यादव को भेजे पत्र में लगाए हैं.

कौशांबी स्थित चायल विधानसभा सीट से विधायक ने लिखा- यदि आपने मुझे भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा के प्रत्याशी को वोट देने के कारण पार्टी से निस्कासित किया है तो मैं पूँछना चाहती हूँ कि हमारे निस्कासन के बाद अभी आपने कास्टीट्यूशन क्लब, दिल्ली के चुनाव में स्वयं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है तो आप हमे इस बात की सजा कैसे दे सकते हो?

यह भी पढ़ें: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 2 जिलों के उपजिलाधिकारी बदले, सूचना विभाग को मिले दो नए सहायक निदेशक

'यह आपका अहंकार है...'

पूजा पाल ने लिखा कि लेकिन यह आपका अहंकार ही है कि एक विधवा अति पिछड़ी जाति की बेटी के भीतर आपको गुनाह दिखता है और जब वही गुनाह आपकी पत्नी स्वयं भारतीय जनता पार्टी को कान्स्टीट्‌शन क्लब में वोट देकर आती है तो वह गुनाह नही होता है. आप, आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया, ऐसे कई बार है. आप, आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया, ऐसे कई बार अवसर आये जब आपने कभी कॉग्रेस को वोट दिया / दिलाया और कभी बसपा को वोट दिया /दिलाया. आपने अपने स्वार्थ में अपनी सैफई प्राइवेट लि० कम्पनी को बढ़ाने के लिये दूसरे दलों को वोट दिलाकर / देकर समर्थन किया,

यह भी पढ़ें: UP Politics: पूजा पाल के आरोपों का सपा ने दिया जवाब, कहा- आपने दूसरी शादी की, वो आपका...

विधायक ने लिखा कि अगर आप अपने स्वार्थ में ऐसा कर सकते हो तो नौ दिन की विवाहिता बेटी विधवा हो गयी और उसको किसी ने यदि न्याय दे दिया और हमने इतने बड़े काम के बदले न्याय देने वाले को सिर्फ धन्यवाद दे दिया तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाता है, जबकि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: UPSRTC को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, अब यूपी में ही बनेंगी बसें!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti