उत्तर प्रदेश के मजदूरों को मिलेंगे लाखों रुपये, जानें सरकार की नई योजनाएं
.jpg)
सहायक श्रमायुक्त देवरिया स्कन्द कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों जैसे नरेगा श्रमिक, राजमिस्त्री, शटरिंग कार्य, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, प्लम्बर, दिहाड़ी मजदूर, बढ़ई, पेंटर आदि के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है.
.jpg)
संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक के दो बच्चों तक को स्नातक पाठ्यक्रम हेतु ₹12,000/-, आईटीआई/पॉलीटेक्निक हेतु ₹12,000/- तथा प्रोफेशनल कोर्स हेतु ₹60,000/- की धनराशि दी जाती है. इसके अतिरिक्त कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों को साइकिल क्रय हेतु ₹4,500/- की सहायता उपलब्ध कराई जाती है.

सहायक श्रमायुक्त कुमार ने जिले के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें. अधिक जानकारी के लिए श्रमिक कार्यालय, सहायक श्रमायुक्त, विकास भवन परिसर देवरिया में संपर्क किया जा सकता है.
ताजा खबरें
About The Author
