यूपी के इस जिले में बनेगा धनुष के आकार का पुल, 20 करोड़ से ज्यादा होगा खर्च, जानें- किस रूट पर आएगा ये ब्रिज
Sitapur News In Hindi
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Sitapur News: उत्तर प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के अपने चल रहे प्रयासों में, राज्य सरकार ने सीतापुर में बो-स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज के निर्माण को आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बो-स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज को इसके विशिष्ट डिजाइन, बेहतर गुणवत्ता और कम निर्माण समय के लिए चुना गया है.
close in 10 seconds