UP Police के 60,244 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए बुरी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम, आदेश जारी

UP Police News:

UP Police के 60,244 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए बुरी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम, आदेश जारी
up police news

UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस में बीते दिनों 60,244 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई है. इनमें से अधिकतर को सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम का शौक है. कईयों के वीडियो भी जमकर वायरल हुए हैं. अब इन सभी के लिए बुरी खबर है. वो अब इस तरह रील नहीं बना पाएंगे और न ही वायरल हो सकेंगे. इस पर यूपी पुलिस ने आदेश जारी किया है.

अपर पुलिस महानिदेशक अमितभ यश ने यूपी के सभी 75 जिलों में आदेश जारी करते हुए कहा है कि  अवगत कराना है कि नवनियुक्त 60,244 आरक्षियों का आगमन अपने-अपने प्रशिक्षण केन्द्रों पर हो रहा है, जिसके उपरांत उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, देखें पूरी रिपोर्ट

आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त प्रशिक्षण में पुलिसिंग के परंपरागत मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान, संवाद कौशल नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार इत्यादि तमाम अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा . आप अवगत होंगे कि सोशल मीडिया संवाद का एक सशक्त माध्यम है और अधिकांश पुलिसकर्मी भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति सोशल मीडिया पर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बनेंगे दो नए बाईपास

अमिताभ यश ने और क्या लिखा?
सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अतः यह आवश्यक है कि नवनियुक्त आरक्षियों के द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय विभागीय नीति नियमों एवं अनुशासन का उल्लंघन न किया जाये. इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० महोदय द्वारा परिपत्र संख्याः 05/2023 दिनांकः 08.02.2023 को एक विस्तृत परिपत्र निर्गत किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह गाँव बने टापू, बाढ़ से लोग परेशान

आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि नवनियुक्त आरक्षियों को प्रशिक्षण केंद्रों में उपरोक्त सोशल मीडिया पॉलिसी के बारे में अवगत कराते हुए इसके प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये जिससे सरकार एवं विभाग के लिए उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti