यूपी सरकार की बड़ी घोषणा: दो विश्वविद्यालयों में 518 नए शैक्षिक पदों को मंजूरी

यूपी सरकार की बड़ी घोषणा: दो विश्वविद्यालयों में 518 नए शैक्षिक पदों को मंजूरी
यूपी सरकार की बड़ी घोषणा: दो विश्वविद्यालयों में 518 नए शैक्षिक पदों को मंजूरी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मुरादाबाद में स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में कुल 518 नए शैक्षिक पदों के सृजन की मंजूरी दे दी गई है. इन पदों पर नियुक्तियां उन्हीं कोर्सों के हिसाब से होंगी, जो वर्तमान में विश्वविद्यालयों में संचालित हो रहे हैं.

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को 273 पद

सरकारी आदेश के अनुसार, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कुल 273 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें शामिल हैं:-

  • प्रोफेसर : 39 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 78 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 156 पद

इन पदों के भर जाने से विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य और शोध गतिविधियां अधिक मजबूती से संचालित हो सकेंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में 13 कानूनों में बदलाव, योगी सरकार का बड़ा कदम

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को 245 पद

बलरामपुर जिले के नव स्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में भी 245 पदों का सृजन किया गया है. इनमें:- 

यह भी पढ़ें: Press Club Basti 2025 Election: बस्ती प्रेस क्लब में चुनाव हो रहा है तो होते हुए दिखे भी!

  • प्रोफेसर : 35 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 70 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 140 पद

यहां नए शिक्षकों की तैनाती से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और विश्वविद्यालय की अकादमिक क्षमता में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी–आजमगढ़ का सफर अब बनेगा आसान, 15 KM नई रेल लाइन को हरी झंडी

नियुक्तियां आरक्षण नियमों के अंतर्गत 

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा है कि "सभी नियुक्तियां सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और आरक्षण नियमों का पालन करते हुए की जाएंगी. इन पदों की स्वीकृति से शिक्षण कार्य आसान होगा, साथ ही शोध और नवाचार की गतिविधियों में भी तेजी आएगी."

प्रदेश सरकार लगातार विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की स्थापना, संसाधनों की उपलब्धता और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति पर काम कर रही है. इन प्रयासों के माध्यम से उत्तर प्रदेश अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने की ओर अग्रसर है.

छात्रों और क्षेत्र को होगा लाभ

इन नए पदों से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के अधिक अवसर प्राप्त होंगे. इसके अतिरिक्त, प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में लंबे समय से महसूस की जा रही शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा. स्थानीय स्तर पर युवाओं को शिक्षण और शोध से जुड़े रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।