यूपी में मुख्य सेविकाओं की तैनाती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

यूपी में मुख्य सेविकाओं की तैनाती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ayodhya breaking news

अयोध्या: जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की मुख्य सेविका परीक्षा 2025 में चयनित अभ्यर्थियों को अब ऑनलाइन माध्यम से जनपद वरीयता भरने का अवसर मिलेगा.

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इसके लिए विशेष पोर्टल विकसित किया गया है –
 https://icdspreference.upsds.gov.in

यह पोर्टल 01 सितंबर 2025 से 07 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक सक्रिय रहेगा.

UP में बुलेट ट्रेन का सपना, लखनऊ से अयोध्या तक हाई-स्पीड रेल की तैयारी यह भी पढ़ें: UP में बुलेट ट्रेन का सपना, लखनऊ से अयोध्या तक हाई-स्पीड रेल की तैयारी

अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP के जरिए लॉगिन कर सकेंगे.

पोर्टल पर उपलब्ध सभी जनपदों की वरीयता भरना अनिवार्य होगा.

वरीयताओं के आधार पर जनपद आवंटन अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट (परीक्षा अंक) के अनुसार किया जाएगा.

वरीयताओं को लॉक करने से पहले संशोधित करने का विकल्प रहेगा, लेकिन लॉक होने के बाद बदलाव संभव नहीं होगा.

वरीयता फॉर्म की प्रिंट कॉपी भी पोर्टल से ली जा सकेगी.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद अयोध्या गृह जनपद की सभी 105 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को भी इस प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है. यदि पोर्टल उपयोग के दौरान किसी तकनीकी समस्या या जानकारी में सुधार की आवश्यकता हो तो अभ्यर्थी जिला कार्यक्रम कार्यालय, अयोध्या से संपर्क कर सकते हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है