यूपी सरकार ने बजट से पहले किया यह बड़ा काम, जारी किए 575.99 करोड़ रुपए

विकास कार्यो पर योगी सरकार का जोर

यूपी सरकार ने बजट से पहले किया यह बड़ा काम, जारी किए 575.99 करोड़ रुपए
UP government (1)

उत्तर प्रदेश सरकार इन शहरों की आबादी बढ़ाने कि विस्तार पर जल्द से जल्द विचार कर सकती है, इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के विकास कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण है इसलिए इस बार बजट में विकास कार्यों के लिए करोड़ का बजट देने का अनुमान है।

विकास कार्यो पर योगी सरकार का जोर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार छोटे शहरों का विस्तार करने के लिए बड़ी योजना बना रहा है, केंद्र सरकार ने अमृत‘2 के तहत यूपी सरकार के मास्टर प्लान पर अपनी सहमति जता दी है जिसके तहत प्रदेश के शहरों का मास्टर प्लान के तहत विस्तार किया जाएगा शासन ने विभिन्न जिलों के 35 मार्गों को चौड़ा करने के लिए 575.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में इन मार्गों के लिए 112.56 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है। हालांकि, इन मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य अब नए वित्तीय वर्ष में ही शुरू हो पाएगा, क्योंकि टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में ही लोक निर्माण विभाग को कम से कम 45 से 50 दिन लगेंगे। शहरों का मास्टर प्लान बनाने का पैसा यूपी सरकार को दिया था, इन शहरों को 2031 के मास्टर प्लान के तहत बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं, ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। योगी सरकार आर्थिक गणना को केवल डाटा संग्रहण के रूप में नहीं देख रही है, बल्कि इसे ट्रांसफॉर्मेटिव टूल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। इसे लेकर विभागीय मंत्री होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। फिलहाल, कार्ययोजना में देरी का असर चालू वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों पर पड़ रहा है। जिन कार्यों पर अभी तक काम शुरू हो जाना चाहिए, उनकी स्वीकृति में देरी के चलते अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: इस तारीख से शुरू होगा लखनऊ-कानपुर Expressway, आया नया अपडेट


योगी सरकार का फैसला डिजिटल होगा प्रदेश

जौनपुर में हाइवे 731 (मिश्रौली) सिंगरामऊ से रतासी-तियरा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन स्तर पर पांच करोड़, 62 लाख रुपये स्वीकृत हो गया है। अब शीघ्र ही इस सड़क मार्ग का निर्माण शुरू कराया जाएगा। क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित नेशनल हाइवे 731 सिंगरामऊ (मिश्रौली) से निकलकर रतासी चौराहे से तियरा बाजार को जोड़ने वाले सड़क के चौड़ीकरण के लिए विधायक बदलापुर लंबे समय से प्रयासरत थे। इस कार्य पर 23 करोड़, तीन लाख रुपये खर्च होने हैं। अब शासन स्तर पर निर्माण शुरू कराने के लिए पांच करोड़, 62 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। यह सड़क मार्ग लगभग चार दशक से उपेक्षित पड़ा हुआ था, जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग से लगभग सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मार्ग की कुल दूरी लगभग 11 किमी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बहराइच, संतकबीर नगर, कुशीनगर, हरदोई, बागपत, मेरठ, फतेहपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बरेली, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, प्रयागराज, फतेहगढ़, कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, सीतापुर, पीलीभीत, आगरा व झांसी के 35 मार्गों को चौड़ा करने का प्रस्ताव कार्ययोजना में शामिल किया गया था, जिसे अब स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने में छह माह लेट हो गया था। इसके चलते जो कार्ययोजना अप्रैल माह में शासन को भेज दी जानी चाहिए थी, उसे अक्टूबर माह में भेजा गया था। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस नये रेल रूट पर होगा 36 पुल का निर्माण

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 12 February 2025: मिथुन, कुंभ, कर्क, सिंह, तुला, मीन, वृश्चिक,मेष, धनु,मकर,वृषभ,कन्या का आज का राशिफल
IND vs ENG: तीसरे वनडे के लिए खतरनाक टीम घोषित, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी!
यूपी सरकार ने बजट से पहले किया यह बड़ा काम, जारी किए 575.99 करोड़ रुपए
यूपी के इस कमिश्नरेट में दरोगाओं में बांटे जायेगे 3 करोड़ के मोबाइल, जांच करने के बदलेंगे तरीके
इस तारीख से शुरू होगा लखनऊ-कानपुर Expressway, आया नया अपडेट
यूपी के इस नये रेल रूट पर होगा 36 पुल का निर्माण
Basti: डा. वी.के. वर्मा को इस वजह से मिल साहित्य भूषण सम्मान, जानें पूरी जानकारी
बस्ती में रिंग रोड का निर्माण शुरू, इन गाँव को मिलेगा फायदा
यूपी के इस एयरपोर्ट के पास बनेगा नया रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
बस्ती में दलित महिला को दबंगों से जान का खतरा, डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार