UP Electricity News: यूपी के इन इलाकों में 24 घंटे रहेगी बिजली सप्लाई! दिए गए सख्त निर्देश
.jpg)
UP Mein Bijli Kab Aayegi: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती की शिकायतें अब आम हो गईं हैं. सरकार और उर्जा मंत्री चाहे जो दावा और वादा करें लेकिन जमीन पर हालात कुछ और ही हैं. इस बीच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एक बैठक कर कहा है कि औद्योगिक इलाकों में बिना कटौती सप्लाई की जाए. प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ने इस संदर्भ में बैठक की. कानपुर जोन 1 और 2 के बिजनेस प्लान, सप्लाई और रेवेन्यू को लेकर नवीन सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इसमें कहा गया है कि औद्योगिक इलाकों के लिए बिजनेस प्लान साल 2023-24 और साल 2024-25 के काम पूरा कर लिया जाए. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में तय शेड्यूल के हिसाब से बिजली सप्लाई की जाए. जितनी सप्लाई हो उतनी ही बिलिंग कराएं. अगर गलत बिलिंग की शिकायत आए तो उसके गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण किया जाएगा.
बैठक में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के ओएसडी पंकज गोयल, कानपुर जोन वन के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता राज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बीते दिनों सीएम योगी ने भी कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 18 घंटे और शहरी इलाकों में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाए.