UP Cabinet Expansion 2021: योगी सरकार की कैबिनेट में सात नए नाम, एक क्लिक में जानें सभी के बारे में

जितिन के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजीव कुमार, संगीता बलवंत, दिनेश खटिक, धर्मवीर सिंह, और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं.

UP Cabinet Expansion 2021: योगी सरकार की कैबिनेट में सात नए नाम, एक क्लिक में जानें सभी के बारे में
यूपी काबीना का हुआ विस्तार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को ध्यान में रखते हुए रविवार शाम कैबिनेट विस्तार किया गया. जितिन प्रसाद सहित सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. जितिन के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजीव कुमार, संगीता बलवंत, दिनेश खटिक, धर्मवीर सिंह, और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं.काबीना विस्तार के बाद  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  हम आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने के लिए काम कर रहे हैं, पूरी टीम (कैबिनेट) सक्षम और मेहनती है. कैबिनेट विस्तार हमें राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी मदद करेगा.  आइए हम आपको बताते हैं कि योगी सरकार की कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों का राजनीतिक इतिहास क्या रहा है.

up government expansion
जितिन प्रसाद
  1. जितिन प्रसाद  (Jitin Prasad- कैबिनेट मंत्री)
    हाल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आये जितिन प्रसाद ब्राह्मण हैं और सवर्ण वर्ग से आते हैं. जितिन उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. साल 2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनें. साल 2008 में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाये गये. साल 2009 में परिसीमन के बाद धौरहरा से लड़े और दूसरी बार सांसद बने. यूपीए 2 में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और मानव संसाधन विभाग में राज्यमंत्री रहें. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में धौरहरा से चुनाव हारे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से चुनाव हारे.  अपनी शपथ के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि  मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री और सीएम के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. हम आगामी चुनावों में लोगों का विश्वास जीतने और बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
sangeeta balwant
संगीत बलवंत बिंद

2. संगीता बलवंत बिंद ( Sangeeta Balwant Bind राज्यमंत्री)
संगीता बलवंत बिंद की बात करें तो गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक हैं. संगीता पिछड़ी जाति बिंद समाज से आती हैं. पहली बार विधायक चुनी गयी हैं. छात्र राजनीति और पंचायत की राजनीति से सक्रिय राजनीति में आयी हैं. युवा नेता हैं और करीब 42 साल की हैं. 

यह भी पढ़ें: बिना नियम चल रहे थे स्कूल वाहन, बाराबंकी में 2 वाहन सीज, 8 पर कार्रवाई

dhramveer singh
धर्मवीर सिंह

3. धर्मवीर सिंह (Dhramveer Singh राज्यमंत्री)
धर्मवीर सिंह विधान परिषद के सदस्य हैं. जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने. ये पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं. वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं. प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: UP कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वांचल-आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना को मिली मंज़ूरी, LDA को मिली ज़िम्मेदारी

छत्रपाल सिंह गंगवार
छत्रपाल सिंह गंगवार

4. छत्रपाल सिंह गंगवार ( Chhatrapal Singh Gangwar राज्यमंत्री)
छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं. साल 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गये थे. ओबीसी हैं और कुर्मी समाज से आते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और करीब 65 साल के हैं. साल 1980 से आरएसएस में हैं, आरएसएस के प्रचारक भी रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: यूपी में हर ग्राम पंचायत में बनेगा डिजिटल पुस्तकालय, IT उपकरणों से लैस होंगे सेंटर

dinesh khatik bjp up
दिनेश खटीक

5. दिनेश खटीक (Dinesh Khatik राज्यमंत्री)
विधायक से राज्यमंत्री बने दिनेश खटीक मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा फलावदा के रहने वाले हैं. इन्होंने साल 2017 में पहली बार भाजपा की ओर से हस्तिनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. पहली ही बार में दिनेश खटीक ने बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को पराजित कर जीत हासिल की. दिनेश खटीक शुरू से ही भाजपा में रहे हैं और संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. इनके पिता भी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. इनके भाई नितिन खटीक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर हाईवे होगा चौड़ा, गाड़ियो को मिली रफ़्तार

फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक 

यह भी पढ़ें: यूपी में महँगा हुआ ट्रेन का सफर! देखें कितना बढ़ा किराया

palturam
पलटू राम

6. पलटू राम (Paltu Ram राज्यमंत्री)
विधायक से ही राज्यमंत्री बने पलटू राम पुत्र बरसाती गोंडा जिला अंतर्गत परेड सरकार गांव के रहने वाले हैं. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पलटूराम पहली बार जीतकर बलरामपुर सदर(सुरक्षित)सीट से विधायक बने. पलटू राम मूल रूप से गोंडा जिले के परेड सरकार गांव के निवासी है. पलटूराम 51 वर्ष के हैं और परास्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया था. साल 2017 में बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए. पलटू राम प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं और आम लोगों के बीच का काफी लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में 300 करोड़ से ज्यादे रुपए से बनेगा नया फ्लाइओवर

sanjeev kumar gond bjp up
संजीव कुमार गोंड

7. संजीव कुमार गोंड (Sanjeev Kumar Gond राज्यमंत्री)
संजीव कुमार उर्फ संजय गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से साल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. यह सोनभद्र के 'गोंड' अनुसूचित जनजाति से आते हैं, इस प्रकार उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में एसटी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक के रूप में राज्यमंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

On