UPMSP UP Board 12th Exam भी हो जाएगा कैंसल? डिप्टी सीएम बोले- सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक
UP board 12th exam: कोविड की स्थिति को ध्यान में रखकर होगा फैसला
लखनऊ. CBSE की 12वीं परीक्षा रद्द्द होने के बाद छात्रों की निगाह अब यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा पर है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा भी रद्द होने के पूरे आसार हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के संबंध में बैठक करके निर्णय लेंगे. यूपी बोर्ड ने मई में ही इंटर के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने की तैयारियां कर रखी हैं. सचिव ने 22 मई को ही सभी कालेजों से कक्षा 12 की प्रीबोर्ड और 11 की छमाही व वार्षिक परीक्षा के अंक मांगे थे, 28 मई तक अधिकांश स्कूल छात्र-छात्रओं के अंक का ब्योरा भेज चुके हैं.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यूपी बोर्ड कक्षा 12 की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर फैसला जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में लिया जाएगा. एक वीडियो संदेश में, शर्मा ने कहा, "यूपी के 66 जिलों में Covid-19 की स्थिति नियंत्रित हो गई है और कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. केवल रात का कर्फ्यू है.हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति में और सुधार होगा. लेकिन अगर कोविड-19 की स्थिति में और सुधार नहीं होता है तो हम मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंग और यूपी बोर्ड परीक्षा पर फैसला करेंगे.'
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहले निर्णय लिया कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा नहीं होगी, परीक्षार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होंगे. अब इंटर की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. CBSE व यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम लगभग समान है लेकिन, दोनों की परीक्षाओं की सूचना देने में अंतर रहा है. CBSE में मासिक टेस्ट के अलावा छमाही व वार्षिक परीक्षा का पूरा रिकार्ड ऑनलाइन है. केंद्रीय बोर्ड छात्र-छात्रओं के प्रद्दर्शन के आधार पर हाईस्कूल में आसानी से प्रमोट कर सकता है. इस बार प्रीबोर्ड यानी हाईस्कूल व इंटर परीक्षा से पहले स्कूल स्तर की परीक्षा फरवरी में कराई गई थी लेकिन, उसका रिकार्ड बोर्ड के पास नहीं था.
बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा रद्द करने से पहले ही वित्तविहीन, राजकीय व अशासकीय कालेजों से पहले 9वीं और हाईस्कूल में प्रीबोर्ड व छमाही का रिकार्ड मांगा गया था. इंटर के सभी संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कक्षा 11वीं की छमाही व वार्षिक परीक्षा का पूर्णाक व प्राप्तांक और कृषि भाग एक के परीक्षार्थियों का कक्षा 11 की छमाही के अंक मांगे गए थे.