बस्ती में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ, 29 दिसंबर तक चलेगी प्रदर्शनी

बस्ती में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ, 29 दिसंबर तक चलेगी प्रदर्शनी
बस्ती में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ, 29 दिसंबर तक चलेगी प्रदर्शनी

जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काटकर किया.

प्रदर्शनी अध्यक्ष एल.बी. सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इसमें हस्तकला और शिल्प से बने घरेलू उपयोग के सामान आम लोगों को तय कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदर्शनी में आकर स्वदेशी उत्पादों को खरीदें और ग्रामीण कारीगरों को प्रोत्साहित करें. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया.

मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य देशी तरीके से बने उत्पादों की बिक्री बढ़ाकर ग्रामीण लोगों की आय में वृद्धि करना है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से प्रदर्शनी में आने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बताने की अपील की.

Basti News: प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत हुई छात्राएं यह भी पढ़ें: Basti News: प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत हुई छात्राएं

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप यादव, इलियास अहमद, जे.बी. सिंह, चंद्रभान पांडेय, उप प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, सहायक उद्योग नियंत्रक महेंद्र यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर से गंगाधर दूबे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास यह भी पढ़ें: बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है