बाराबंकी में 10 करोड़ की सौगात, आठ नई सड़कें बनेंगी, 150 गांवों को राहत
ग्रामीण इलाकों पर सरकार का फोकस
सरकार ने ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि स्वीकृत की है. इस बजट से जिले में कुल 9 सड़कों पर काम किया जाएगा. इनमें 6 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जबकि 2 पुरानी और महत्वपूर्ण सड़कों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी. इसके साथ ही एक स्थान पर नहर के ऊपर लघु सेतु का निर्माण भी प्रस्तावित है.
काम शुरू करने की तैयारी पूरी
इन सभी कार्यों के लिए सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिए जाएंगे. लक्ष्य है कि सभी परियोजनाएं इसी वित्तीय वर्ष में पूरी कर ली जाएं.
कई गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
इन सड़कों के बन जाने के बाद करीब तीन लाख ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो जाएगी. स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, किसानों और व्यापारियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी. गांवों से बाजार, अस्पताल और मुख्य सड़कों तक पहुंच पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी.
कहां-कहां बनेंगी नई सड़कें
लोक निर्माण विभाग के खंड-1 के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों का निर्माण प्रस्तावित है. टिकैतनगर-रामसनेहीघाट मुख्य मार्ग से तकिया गांव तक जाने वाली सड़क 70 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी. गोपीपुर गांव की मुख्य सड़क के लिए 1 करोड़ 61 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसी तरह सैदनपुर माइनर संपर्क मार्ग से गोड़वा गांव तक सड़क 1.56 करोड़ रुपये, बुधईपुरवा गांव जाने वाली सड़क 1.31 करोड़ रुपये और कुटौली से लिलार गांव तक सड़क 1 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनेगी. चमरही गांव के संपर्क मार्ग के निर्माण पर 77 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
विशेष मरम्मत के काम भी शामिल
हरख ब्लॉक क्षेत्र में मानपुर देहवा से बोजा गांव तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत कराई जाएगी, जिस पर करीब 92.95 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा गेंहदवर से सिकंदरपुर जाने वाली 1.6 किलोमीटर लंबी सड़क की विशेष मरम्मत के लिए 60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
नहर पर बनेगा नया लघु सेतु
ब्लॉक बंकी क्षेत्र में तीरगांव-शरीफाबाद-सतरिख-छिंदवाही-बेहटा मार्ग के किलोमीटर 22 पर स्थित पुरानी और संकरी पुलिया को हटाकर नया आरसीसी लघु सेतु बनाया जाएगा. यह पुल जर्जर हो चुका है और आए दिन परेशानी का कारण बनता था. नए सेतु के बनने से आसपास के करीब 30 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
अधिकारी का बयान
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा है कि "सभी परियोजनाओं में जीएसटी की राशि अलग से शामिल की जाएगी. पहली किस्त जारी होने के बाद विभाग तेजी से काम शुरू कराने की तैयारी में है. यदि कार्य तय समय पर पूरे हो गए, तो बाराबंकी के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा का नक्शा पूरी तरह बदल जाएगा और विकास में मजबूती आएगी."
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।