यूपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका: 25 जिलों में पहुंचेगी भारत-5 युवा उद्यमी यात्रा
प्रदेशभर में घूमेगी लंबी यात्रा
यह महत्वाकांक्षी यात्रा करीब 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके जरिए प्रदेश के 25 जिलों को जोड़ा जाएगा. यात्रा का उद्देश्य एक करोड़ से अधिक युवाओं तक पहुंच बनाना है, ताकि उन्हें कौशल विकास और स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा सके. इसकी शुरुआत 24 जनवरी को राजधानी लखनऊ से होगी.
लखनऊ में हुआ औपचारिक शुभारंभ
इस यात्रा को लेकर शुक्रवार को लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि, बैंकिंग सेक्टर, स्किल डेवलपमेंट संस्थान और स्टार्टअप इकोसिस्टम के विशेषज्ञ शामिल हुए. कार्यक्रम में युवाओं के लिए नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई.
युवाओं के हित में हुए अहम समझौते
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) किए गए. इन समझौतों से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ आसान लोन और मार्केट सपोर्ट मिल सकेगा, जिससे उनका उद्यम शुरू करना सरल होगा.
हर जिले में दो दिन का विशेष आयोजन
यात्रा जब भी किसी जिले में पहुंचेगी, वहां दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में कौशल मेला, मल्टी सेक्टर स्किल व करियर पवेलियन, मौके पर ही स्किल रजिस्ट्रेशन, उद्यमिता काउंसिलिंग और विशेष बैंकिंग डेस्क लगाए जाएंगे. इससे युवाओं को एक ही जगह सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी.
बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी योजना
इस अभियान के अंतर्गत 25 जिलों में एक करोड़ से ज्यादा डिजिटल इंप्रेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं एक लाख से ज्यादा युवाओं का स्किल रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके साथ ही करीब 25 हजार युवाओं को उद्यमिता से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा.
उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि “इनविजिबल भारत 5.0 - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा” युवाओं को कौशल, वित्त और बाजार से जोड़कर जिला स्तर पर उद्यमिता को मजबूत करेगी. यह पहल सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर वास्तविक कारोबार में बदलने में प्रमुख भूमिका निभाएगी. आने वाले समय में यह यात्रा प्रदेश के लाखों युवाओं की जिंदगी की दिशा बदल सकती है.
सरकार का लक्ष्य नौकरी देने वाला युवा
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार युवाओं को सिर्फ नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहती है. इसी सोच के साथ युवाओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।