बस्ती: डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने सुनी जनशिकायतें, अधिकारियों को दिए निर्देश

बस्ती: डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने सुनी जनशिकायतें, अधिकारियों को दिए निर्देश
बस्ती: डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने सुनी जनशिकायतें, अधिकारियों को दिए निर्देश

रूधौली तहसील में जिलाधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तय समय में शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान किया जाए. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी शिकायतें सुनते हुए पुलिस से जुड़े मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.

उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. शिकायतों में राजस्व विभाग की 33, पुलिस की 5, विकास की 3, विद्युत की 4, पूर्ति विभाग की 2 तथा उप निबंधक, नहर, वन और नगर पंचायत से जुड़ा 1-1 मामला शामिल रहा.

बस्ती में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ, 29 दिसंबर तक चलेगी प्रदर्शनी यह भी पढ़ें: बस्ती में मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ, 29 दिसंबर तक चलेगी प्रदर्शनी

कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीएचओ अरुण कुमार त्रिपाठी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बस्ती में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन ट्रांसफर तक काम प्रभावित, एआरटीओ पर उठे सवाल यह भी पढ़ें: बस्ती में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन ट्रांसफर तक काम प्रभावित, एआरटीओ पर उठे सवाल

सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने आदर्श नगर पंचायत रूधौली में बने अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंद और निराश्रित लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास यह भी पढ़ें: बस्ती में 10 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

निरीक्षण में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, ठंड से बचाव के लिए कंबल और बिस्तर की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई. साथ ही उन्होंने रैन बसेरा में बेहतर रोशनी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है