गोंडा से इस रूट पर बनेगा तीन ओवरब्रिज

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोंडा से बलरामपुर के मध्य में यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही राहत भरी खबर मिलने वाली है. इस रूट पर लंबे समय से लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए अब तीन रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
कार्य को मिली गति
सदर विधायक पल्टूराम ने कुछ दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने बलरामपुर-गोंडा रूट पर पड़ने वाली 3 महत्वपूर्ण क्रॉसिंग: जयनगरा, सुभागपुर और बहादुरापु पर ओवरब्रिज को निर्मित कराने की मांग रखी थी. विधायक द्वारा इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा गया कि "इन स्थानों पर आए दिन ट्रेन गुजरने के दौरान घंटों लंबा जाम लगता है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ आपात स्थिति में भी परेशानी बढ़ जाती है."
रेलवे टीम ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल इंजीनियर विजय आनंद वर्मा की अगुवाई में टीम ने इन तीनों रेलवे क्रॉसिंग का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने ज़मीन और आसपास की स्थिति का जायजा लिया, इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों से बातचीत कर ट्रैफिक समस्या के बारे में भी जानकारी जुटाई. निरीक्षण के दौरान विधायक के प्रतिनिधि बृजेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे.
जल्द शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि रेलवे टीम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के बाद ओवरब्रिज को निर्मित कराने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि इस परियोजना के पूरा हो जाने से बलरामपुर-गोंडा रूट पर आवागमन सुचारू और जाम से मुक्त होगा.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।