Basti News: भद्रेश्वरनाथ कॉरिडोर निर्माण का निर्णय सराहनीय- अखिलेश सिंह
राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की पुण्य तिथि पर विश्व हिन्दू महासंघ का आयोजन 15 सितंबर को

बस्ती में विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में रंजीत चौराहे के निकट एक हाल में सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ की पुण्य तिथि 15 सितम्बर को मनायी जायेगी. कार्यक्रम में उनके योगदान पर विचार विमर्श के साथ ही अनेक प्रान्तीय पदाधिकारी, संत हिस्सा लेंगे. बैठक में हिन्दूओं के उत्पीड़न, गोकशी रोकने आदि के सवालों को लेकर चर्चा के साथ ही श्री भद्रेश्वरनाथ कारीडोर निर्माण का निर्णय लिये जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से कुलदीप मिश्रा, विजय शंकर शुक्ला, सुधीर सिंह, सौरभ त्रिपाठी, पूनम सिंह, अमित तिवारी, शुभम मिश्रा, धनुष धारी चतुर्वेदी, विवेक श्रीवास्तव, अर्पण श्रीवास्तव, पप्पू जायसवाल, विपिन सिंह, राकेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विनोद गुप्ता, सौरभ चतुर्वेदी, सानू पाठक, विष्णु प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ परशुराम साहनी, राजेश गुप्ता, अभिषेक वर्मा, शिवम मिश्रा, अरविंद सिंह, आजाद सिंह, सुभाष चंद्र आजाद, जमुना प्रसाद, सतीश गुप्ता, मुन्ना सिंह, जगत मोहन सिंह ‘बीकू, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, राजा बाबा, कंचन विश्वकर्मा, प्रिया गुप्ता, सुनील मिश्रा, राजन गुप्ता, किशन गुप्ता, राजेश गुप्ता के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
