Basti News: जयंती पर याद किये गये अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा
राम स्वरूप वर्मा ने फूंका था सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक बदलाव का बिगुल - डॉ. वी.के. वर्मा

बस्ती में भारतीय कुर्मी महासभा द्वारा अर्जक संघ के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा को उनकी जयंती पर याद किया गया. जिगिना स्थित आईटीआई कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला अध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि रामस्वरूप वर्मा ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद सरकारी नौकरी करना मुनासिब नहीं समझा और जन सेवा का कार्य पसंद किए. वे 1970 के दशक में चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्रीकाल में वित्तमंत्री रहकर बिना किसी वस्तु के मूल्य में वृद्धि कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में लाभ का बजट पेश किया,जो एक मिसाल था. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.
कार्यक्रम में घनश्याम चौधरी, प्रमोद चौधरी, मायाराम चौधरी, अजय चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, विद्यासागर चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, डॉ. श्याम नरायन चौधरी, मंशाराम चौधरी, भरतराम चौधरी, अयांश रंजन, आदि उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
