Basti News: जयंती पर याद किये गये अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा

राम स्वरूप वर्मा ने फूंका था सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक बदलाव का बिगुल - डॉ. वी.के. वर्मा

Basti News: जयंती पर याद किये गये अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा
arjak sangh basti

बस्ती में भारतीय कुर्मी महासभा द्वारा अर्जक संघ के  संस्थापक  रामस्वरूप वर्मा को उनकी जयंती  पर याद किया गया. जिगिना स्थित  आईटीआई कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला अध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि रामस्वरूप वर्मा ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद सरकारी नौकरी करना मुनासिब नहीं समझा और जन सेवा का कार्य पसंद किए. वे 1970 के दशक में चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्रीकाल में वित्तमंत्री रहकर बिना किसी वस्तु के मूल्य में वृद्धि कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में लाभ का बजट पेश किया,जो एक मिसाल था. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.

प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल, मस्तराम वर्मा, बद्री प्रसाद चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, के.सी. पटेल ने कहा कि  रामस्वरूप वर्मा ने देश में व्याप्त विषमता मूलक संस्कृति पर आधारित व्यवस्था को समूल नाश करने के लिए अर्जक संघ नामक संगठन की स्थापना 1 जून 1968 को की. इसके माध्यम से देश में सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव का बिगुल भी फूंका, जिससे समाज में फैले उच्च-नीच, छुआछूत ,जाति- पाति, भाग्यवाद, पुनर्जन्म जैसी व्यवस्था से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया.  

कार्यक्रम में घनश्याम चौधरी, प्रमोद चौधरी, मायाराम चौधरी, अजय चौधरी, कृपाशंकर चौधरी, विद्यासागर चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, डॉ. श्याम नरायन चौधरी, मंशाराम  चौधरी, भरतराम चौधरी, अयांश रंजन,  आदि उपस्थित रहे.  

यह भी पढ़ें: UP के मिथुन कुमार डॉक्टर बनने की राह पर, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक ने बढ़ाया हौसला

 

यह भी पढ़ें: बस्ती DM ने किया बड़े प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दिसंबर तक पूरा होगा काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti