UP के मिथुन कुमार डॉक्टर बनने की राह पर, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक ने बढ़ाया हौसला

UP के मिथुन कुमार डॉक्टर बनने की राह पर, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक ने बढ़ाया हौसला
basti news mithun kumar

बस्ती स्थित साऊघाट विकास खण्ड के पचौरा गांव के किसान के बेटे मिथुन कुमार गौतम का डाक्टर बनने का सपना पूरा होने वाला है. दिलीप कुमार  ने बेटे को डाक्टर बनाने के लिये जी तोड़ मेहनत किया . डाक्टरी की पढाई के लिये एसएमएमएच मेडिकल कालेज सहारनपुर मिला है. ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने मिथुन का मुंह मीठा कर उत्साहवर्धन किया.

कहा कि  मिथुन से नयी पीढी के छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिये. डा. रामनरेश और समाजसेवी रणजीत यादव ने मिथुन का हौसला बढाया.  मिथुन कुमार गौतम चिकित्सक बनकर पीड़ित लोगों की सेवा के साथ ही अपने माता-पिता, भाई के सपने को पूरा करना चाहते हैं. मिथुन ने कठिन परिस्थितियों मंें नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर उदाहरण प्रस्तुत किया है कि हौसला मजबूत हो तो कुछ भी असंभव नहीं. सोनू कुमार, इन्द्रसेन राव, चन्द्रपाल, गौरव आदि ने मिथुन  की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti