Basti News: बस्ती में दिव्यांगों से शादी करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार, यह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें- डीटेल

Basti News In Hindi

Basti News: बस्ती में दिव्यांगों से शादी करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार, यह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें- डीटेल
basti breaking news basti news

बस्ती 23 अगस्त 2025 सू.वि., दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर दम्पति व युवती को संयुक्त रूप में प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान प्रदान किया जायेंगा.  उक्त जानकारी देते हुए दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि युवक के दिव्यंाग होने पर रू. 15000/ एवं युवती के दिव्यांग होने पर रू. 20000/ तथा युवक-युवती दोनों के दिव्याांग होने पर रू. 35000/ की धनराशि दिये जाने का प्राविधान है.  उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में आवेदन हेतु शादी 01 अप्रैल 2024 के बाद की हो.

यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवश्यक अभिलेख विवाह प्रमाण पत्र (निबन्धन कार्यालय या प्रधान द्वारा), मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत से अधिक का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (पति एवं पत्नी का), तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र (पति एवं पत्नी का), निवास प्रमाण पत्र, संयुक्त बैंक खाता एवं संयुक्त फोटो के साथ किया जा सकता है.

अधिक जानकारी के लिए विकास भवन के भूतल पर कक्ष संख्या 14 में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है. 

यह भी पढ़ें: Basti News: अर्जक संघ का जयन्ती समारोह 24 अगस्त को

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti