7 फरवरी से यूपी के इस स्टेशन पर भी रुकेगी यह प्रीमियम ट्रेन

7 फरवरी से यूपी के इस स्टेशन पर भी रुकेगी यह प्रीमियम ट्रेन
station (1)

रेलवे बोर्ड ने नए साल में अलीगढ़ वालों को इसका तोहफा दिया है। ट्रेन यहां निर्धारित दो मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य को रवाना होगी। अब शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

शताब्दी में सफर कर सकेंगे अलीगढ़ वाले

शताब्दी एक्सप्रेस को डाउन रूट पर अलीगढ़ में ठहराव दिलाने के लिए अमर उजाला ने वर्ष 2012, 2013 और 2014 में अभियान चलाया था। अब लगभग दस वर्ष बाद यह मांग पूरी हुई है। तत्कालीन सांसद राजकुमारी ने इसके लिए प्रयास भी किया था, लेकिन उस वक्त इस प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया था। अलीगढ़ वासियों का इंतजार खत्म हो गया। जिले के लोग अब नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर सकेंगे। 7 फरवरी को सांसद सतीश गौतम हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। इस ट्रेन के ठहराव से शाम के समय कानपुर जाने वाले यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा। अभी तक दिल्ली से बिहार, पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों से लोग कानपुर तक का सफर तय करते थे। अब यहां शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव से यात्रियों को लाभ होगा। नई दिल्ली से कानपुर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12034) अब अलीगढ़ जंक्शन में ठहरेगी। नई दिल्ली से चल कर यह ट्रेन शाम 5रू25 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। यहां पर दो मिनट रुक कर चल देगी। इसके बाद रात 8रू50 बजे कानपुर पहुंचेगी। इससे अलीगढ़ से कानपुर तक सफर करने वाले सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लगभग 3 घंटे 25 मिनट का सफर तय कर लोग आसानी से कानपुर पहुंचेंगे। रेलवे बोर्ड जल्द ही इसके ठहराव की तारीख घोषित करेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में कल से चलेगी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, कई दिनों से थी कैंसिल

नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस अब अलीगढ़ जंक्शन पर ठहरेगी

सीएमआई संजय शुक्ला ने बताया कि इस ट्रेन का 7 फरवरी से नियमित ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली से चलकर यह ट्रेन शाम 5ः25 बजे अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य को रवाना होगी। ट्रेन कानपुर में रात 08ः50 पर पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी एक्सप्रेस का 5 जनवरी को अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा की थी। अप लाइन में कानपुर शताब्दी का पहले से ही ठहराव अलीगढ़ में था, लेकिन नई दिल्ली से चलकर कानपुर जाने वाली डाउन का ठहराव नहीं था। यात्रियों की मांग पर सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को ठहराव देने का प्रस्ताव दिया था। जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। अभी तक यह ट्रेन अप रूट पर कानपुर से सुबह 6ः15 बजे चल कर 9ः15 बजे अलीगढ़ पहुंचती है। अप रूट पर इसका ठहराव थाए डाउन रूट पर नहीं था। नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, इटावा, कानपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेल यात्रियों द्वारा सांसद सतीश गौतम से की जा रही थी। उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव कई बार दिया था। इस प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने ठहराव को मंजूरी दे दी है। यात्रियों की मांग को लेकर रेल मंत्री को प्रस्ताव दिया था। इसको मंजूरी दे दी गई है, जल्द ही ट्रेन के ठहराव की तारीख का भी एलान कर दिया जाएगा।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी से इन रूटों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

On

ताजा खबरें

यूपी के इन दो एक्सप्रेस-वे को लेकर अपडेट, सरकार ने की घोषणा
यूपी में इमारतों को लेकर बनेंगे नये नियम, कैबिनेट करेगा फैसला
रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में? इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कमान!
सचिन की बेटी ने खरीदी क्रिकेट टीम, फाइनल तक पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई
5 साल पहले रिटायर होकर पाएं ₹60,000 महीना: जानिए SIP का ट्रिपल 5 फॉर्मूला
यूपी में कल से चलेगी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, कई दिनों से थी कैंसिल
यूपी में योगी सरकार बनाएगी नई नीति, इस तरह मिलेगा रोजगार
यूपी के इस रूट पर जल्द पूरा होगा काम, गाड़िया भरेंगी रफ्तार
यूपी में इस रूट पर लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, जल्द पूरा होगा लिंक रोड का काम
यूपी से इन रूटों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट