यूपी के इस शहर को मिलेगी यह 3 सौगात, सीएम योगी करेंगे लोकार्पण
.png)
सीएम सिटी अब नॉलेज सिटी की तर्ज पर विकसित हो रहा है, गोरखपुर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो चुका है जहां चार विश्वविद्यालय हैं। इस शहर की शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों की फेहरिस्त में अब सैनिक स्कूल भी जुड़ गया है। अगले साल यहां स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की सौगात भी मिल जाएगी।
नए गोरखपुर में बदल जाएंगी ये सारी सुविधाएं
रोड, पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक
शहर के लोकप्रिय लालडिग्गी पार्क को 2025 में और आकर्षक बनाया जाएगाण् इस पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और ओपन जिम जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगीण् यह जगह परिवारों के लिए आरामदायक और मनोरंजन का केंद्र बनेगी। राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गोरखपुर क्लब के सामने गोरखपुर नगर निगम का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित नगरीय सेवा केंद्र बन कर तैयार हो गया है। यहां 2.49 करोड़ से सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का निर्माण किया गया है। यहां वरिष्ठ नागरिकों को दिनभर के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और सामाजिक माहौल मिलेगा। गोरखपुर क्लब के सामने नगरीय सेवा केंद्र, गुलरिहा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर और चरगांवा में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बनकर तैयार है। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इनका लोकार्पण कराया जाएगा। चरगांवा में बने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के शुरू हो जाने के बाद शहर के सभी वार्डों का कूड़ा घरों से एकत्रित कर कूड़ा पड़ाव घर पर न ले जाकर सीधे गारबेज स्टेशन पर ले जाया जाएगा। वर्तमान में लालडिग्गी पार्क क्षेत्र स्थित बसंतपुर में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन संचालित हो रहा है। गुलरिहा के अमवा में करीब 2.55 करोड़ रुपये की लागत से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) बनाया गया है। यह बनकर तैयार भी हो चुका है। संचालन की जिम्मेदारी चौरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमन काइंड एंड एनिमल को मिली है। यहां प्रतिदिन 41 कुत्तों की नसबंदी की योजना है। गोरखपुर नगर निगम ने शहर में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की योजना बनाई है। इससे गंदे पानी का निस्तारण प्रभावी तरीके से होगा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। गोरखपुर में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए नए पिकनिक स्पॉट बनाए जा रहे हैं, इन जगहों पर परिवारों और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए आकर्षक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।