यूपी के इन 9 गाँव को होगा फायदा, इस जिले से जुड़ेगा लिंक एक्स्प्रेस-वे

यूपी के इन 9 गाँव को होगा फायदा, इस जिले से जुड़ेगा लिंक एक्स्प्रेस-वे
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए 115 किलोमीटर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण की तैयारी की जा रही है यह जालौन के नौ गांव से गुजर कर औद्योगिक गलियारों से कनेक्ट किया जाएगा. जिससे पूरे जिले की भौतिक स्थिति परिवर्तन कर दी जाएगी. 

लिंक एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार और कनेक्टिविटी

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई विकास को लेकर गति तेज हो चुकी है आर्थिक विकास भी विस्तार किया जा रहा है जिसमें भूमि का अधिग्रहण तीव्र गति के साथ किया जा रहा है किसानों को चार गुना मुआवजा मिलने की उम्मीद जताई गई है. प्रदेश में एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस लिंक एक्सप्रेसवे को झांसी के डिफेंस कॉरिडोर तथा बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से कनेक्ट करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है अब इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार 124 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करवा रही है. इस दौरान 115 हेक्टेयर से अधिक जमीन खरीद जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मिला करोड़ों रुपए की सौगात, नव्य आधुनिकता का केंद्र

अब इस लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से अपना केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिल पाएगी अपितु औद्योगिक गलियारे से कनेक्ट होने पर क्षेत्र वासियों के लिए औद्योगिक निवेश तथा रोजगार के नए रास्ते आवश्यक रूप से खुल जाएंगे. अब इस लिंक के माध्यम से जालौन के उरई तहसील के फुलपुरा, नंधा, टिगरी, हिलगना, गोरन, कोटरा, जैसारी कला, समेत 9 गांव को कनेक्ट किया जाएगा फिलहाल डकोर ब्लॉक क्षेत्र में सर्किल रेट 2400 रुपए प्रति वर्ग मीटर किया जा चुका है अब अधिग्रहण के लिए किसानों को इसका चार गुना मुआवजा दे दिया जाएगा अब इन्हें आर्थिक राहत व्यापक स्तर से मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

इस निर्माण कार्य को लेकर जमीन अधिग्रहण करीब करीब 228 करोड रुपए की राशि खर्च की जाने की तैयारी है जिसमें कुछ राशि की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है लिंक एक्सप्रेस में निर्माण होने से नौ गांव की 50000 से अधिक आबादी को व्यापक स्तर से फायदा मिल पाएगा. इस दौरान सर्वे का काम धु्व कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड को जिम्मेदारी दे दी गई है जिसमें बंदोबस्ती नक्शे भी प्राप्त कर लिए गए हैं अब एक महीने में सर्वे का पूरा कार्य रूट के अंतिम रूप रेखा तीव्र गति के साथ तैयार कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय

इसी बीच लिंक एक्सप्रेसवे की अनुमति लागत 1300 करोड रुपए की धनराशि सामने आई है प्रारंभ में इसे कर लेने का निर्माण करवाया जाएगा तथा भविष्य में इसे 6 लेन का विस्तार देने की योजना की तैयारी की जा रही है झांसी, मध्य प्रदेश, ललितपुर, ओरछा के अब कई जिलों में इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है इस दौरान आगरा दिल्ली, राजधानी, लखनऊ जाना और भी आसन तथा सहूलियत महसूस होगा. इस योजना के माध्यम से आवागमन में बड़ी सुविधा मिल पाएगी वहीं स्थानीय लोगों ने भी यह नाराजगी जताई है कि कहीं इस सड़क को टोल मार्ग ना बना दिया जाए. यदि टोल टैक्स जोड़ दिया गया तो आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ सकता है इस पर शासन को स्पष्ट नीति तैयार करनी होगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती से इस रूट पर शुरू होगी नई आवासिय योजना

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।