यूपी के 46 स्टेट हाईवे सहित इन 196 सड़के होंगी चौड़ी, खराब सड़क बनाने वाले पर होगी कार्रवाई

यूपी के 46 स्टेट हाईवे सहित इन 196 सड़के होंगी चौड़ी, खराब सड़क बनाने वाले पर होगी कार्रवाई
यूपी के 46 स्टेट हाईवे सहित इन 196 सड़के होंगी चौड़ी

सीएम योगी सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है। जो भी हाईवे सात मीटर चौड़े हैं, उन्हें 10 मीटर करने की योजना बनाई है। इससे जहां आवागमन सुरक्षित होगा, वहीं वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। सड़कें अधिक भार वाले वाहनों को भी सहने के लायक बनेंगी। इस योजना में लखनऊ के लखनऊ-मोहान और मोहान-बांगरमऊ समेत 46 स्टेट हाईवे चिह्नित किए गए हैं। इन्हें चौड़ा करने पर 2100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

शासन ने हाल ही में हरदोई समेत 10 जिलों में नवनिर्मित सड़कों की औचक जांच कराई थी। इसमें कई सड़कों के नमूने लैब की जांच में फेल हो गए हैं। यहां निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप नहीं लगाई गई। सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र ही कई अभियंताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 10 जिलों में कुल 40 सड़कों की जांच की गई। इसके अलावा प्रत्येक जिले में विशेष मरम्मत के दो प्रस्तावों की भी जांच कराई गई।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब इस रूट पर लैपटॉप से चलाई जाएंगी ट्रेन !, इस जिले में सबसे पहले होगा इस तकनीक का उपयोग

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, अभी तक हरदोई समेत तीन-चार जिलों के नमूने फेल हो चुके हैं। जबकि, शेष जिलों के नमूनों की अभी जांच ल रही है। इनमें से अधिकतर जिलों में जांच में खामियां मिली हैं। रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार ने अहम फैसले किए हैं। इसके तहत 46 स्टेट हाईवे समेत 196 सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इन पर करीब 6600 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नया शहर बसाने की प्लानिंग शुरू, 12,618 बीघे जमीन होगी एक्वायर, 3 साल में पूरा होगा काम

इसी सप्ताह प्रस्ताव को फाइनल मंजूरी मिलने की संभावना है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों का औचक मुआयना करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत हरदोई में जांच के लिए प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी अजय चौहान, सलाहकार वीके सिंह और विभागाध्यक्ष योगेश पंवार ने जांच की।

यह भी पढ़ें: Sleeper Vande Bharat पर आई बड़ी खबर, यूपी में इस रूट पर चल सकती है पहली बार, रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान

मौके से लगाई गई सामग्री के नमूने भी लिए गए। इसके अलावा बदायूं, मुजफ्फरनगर, कानपुर, बलरामपुर, बस्ती, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़ और जालौन में भी गुणवत्ता की जांच की गई अन्य जिलास्तरीय सड़कें (ओडीआर) 5.5 मीटर चौड़ी होंगी। इसी तरह से प्रमुख जिला मार्गों (एमडीआर) को सात मीटर चौड़ा किया जाना है। पहले चरण में इन श्रेणियों के 150 मार्ग छांटे गए हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र ही इन सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। इनमें यूपी के सभी जिलों के मार्ग शामिल हैं।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 22nd November 2024: धनु, मीन, वृषभ, तुला, मकर, कर्क, कन्या, मिथुन ,सिंह, कुंभ, मेष, वृश्चिक का आज का राशिफल
यूपी के बाराबंकी में बन रहा महादेव कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा काम
यूपी के इस जिले की सड़क होगी चौड़ी, डेढ़ लाख लोगों को होगा फायदा
UPSRTC के ये चार डिपो भी अब निजी हाथों में, करेंगे ये काम, इन कंपनियों को मिला ठेका
यूपी के इन 70 गाँव को होगा फायदा, जमीन अधिग्रहण अगले 6 महीने में होगा पूरा
यूपी के इन जिलों में अब प्रति यूनिट होगा बिजली बिल का हिसाब, स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
UPSRTC इन रूटों पर चलाएगा 7000 बस !, इन छोटे कस्बों तक चलेंगी बस
यूपी के इन 13 रूटों पर 513 करोड़ रुपए से अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन
Aaj Ka Rashifal 21st November 2024: तुला, मकर, कर्क, धनु, मीन, वृषभ, कुंभ,मेष, वृश्चिक,कन्या, मिथुन ,सिंह का आज का राशिफल
यूपी के बस्ती में रिंग रोड पर रस्साकसी, मुआवजे के लिए दौड़ रहे लोग