यूपी के इस जिले में होगा 1.97 लाख करोड़ का निवेश, 40 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 वर्ष में हमने बदलते हुए नए भारत को देखा है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ओर जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के नए-नए माध्यम सृजित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर आम नागरिक के जीवन से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य योजनाएं भी नए रूप में देखने को मिली हैं।
2047 के विकसित भारत की परिकल्पना
नए भारत के नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के काशी से देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 वर्ष में हमने बदलते हुए नए भारत को देखा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार होते और मूर्त रूप लेते देखा है। भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। रोड, एयर कनेक्टिविटी, वाटरवे या रेलवे.पब्लिक ट्रांसपोर्ट, नगरीय क्षेत्रों की मेट्रो व रैपिड रेल की सुविधा होए प्रत्येक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का आज आधुनिक मॉडल देखने को मिला है। दीपावली के ठीक पहले पीएम के करकमलों से काशीवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को 6700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राबर्ट्सगंज के डायट परिसर में विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सोनभद्र में काफी बड़े पैमाने पर निवेश के प्रस्ताव आए हैं। अकेले सोनभद्र में एक लाख 97 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है।इससे यहां के 40 हजार नौजवानों को नौकरी भी मिलेगी। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की नए भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया। हर घर नल से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जिले के पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण करेंगे, इसे ग्रीन एनर्जी के रूप में भी विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मिनट तक समारोह को संबोधित किया। इसके बाद वे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी ने कहा भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। चाहे वह सड़क सम्पर्क हो, हवाई संपर्क हो, वॉटरवे हो या रेलवे अथवा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा हो। प्रत्येक क्षेत्र में हमें बुनियादी ढांचे का एक आधुनिक मॉडल देखने को मिला है। एक ओर जहां बुनियादी ढांचे में और रोजगार के नए.नए माध्यम सृजित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी हुई स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं भी हम सबको एक नए रूप में देश में देखने को मिली हैं।
नए भारत की नई परिकल्पना
सीएम ने आगे कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर, काशी विश्वनाथ, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर, मां मुंडेश्वरी माता मंदिर के चतुष्कोण आवरण के बीच यह पूरा जनपद अवस्थित है। सोनभद्र को भारत का स्विटजरलैंड कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा। नए भारत के विकास की बात सर्वांगीण विकास की रूपरेखा को आगे बढ़ाकर ही हो सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि काशी विश्वनाथ, श्रीराम मंदिर और महाकुंभ नए भारत की पहचान है। योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी को बदलते हुए और अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए एक नए कलेवर के रूप में पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में अकेले काशी में ही 44 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं आज पूरी हो चुकी हैं और 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी क्रम में आज काशी के लिए 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार दीपावली के ठीक पहले प्रधानमंत्री ने काशी वासियों को दिया है। हर कोई काशी, अयोध्या और प्रयागराज जाने का इच्छुक है। यूपी की ऊर्जा राजधानी के रूप में विख्यात सोनभद्र केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आदि परंपरा को समेटे हुए है। यह सृष्टि के प्रारंभ के जीवाश्म पार्क, गुफाचित्र, प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारत के अतीत और वर्तमान के बीच एक गहरा विच्छेद पैदा हो चुका है और उसके कारण देश के भविष्य को लेकर कई आशंकाएं जन्म ले रही हैं। क्या कोई ऐसी शासन पद्धति हो सकती है जो देश की सभ्यता और संस्कृति का अनुसरण करते हुए हमें आधुनिकता की यात्रा पर ले जा सके।