गोरखपुर से इस रूट पर ब्लॉक रहेगा रूट, इन ट्रेनों के यात्रियों को होंगी दिक्कतें
.png)
भारतीय रेलवे के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है रेलवे ने ट्रेनों को किया है कैंसिल सफर पर जाने से पहले खबर आवश्य करे। भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपनी जिंदगी में कभी ट्रेन से सफर न किया हो। रोजाना भारतीय रेलवे के जरिए देश में करोड़ों की संख्या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर सफर करते हैं, इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से 13000 से भी ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां चलाई जाती हैं।
ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे ने खड़ी की परेशानी
रेलवे ने इन यात्रियों को दिया झटका
हालांकि इस काम के लिए रेलवे को कई बार कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के साथ हुआ है। रेलवे ने अलग.अलग रूटों की कई ट्रेनें कैंसिल कीं हैं। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ऑटोमेटिक ब्लॉक के चलते आठ मार्च को बस्ती रेलवे स्टेशन के रास्ते जाने वाली आनंद विहार टर्मिनस व बापूधाम-मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी। जबकि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे की देरी से चलेगी। अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन 45 मिनट नियंत्रित किया गया है। इसी तरह सात मार्च को एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को एक घंटे नियंत्रित कर चलाया जाएगा। पूर्वाेत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है, उनमें भटनी-अयोध्या धाम पैसेंजर, गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर, गोंडा-सीतापुर पैसेंजर व सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। यह ट्रेन आठ व नौ मार्च को निरस्त रहेंगी। भारतीय रेलवे को कई बार बहुत सी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है, इसके पीछे कई वजह होती है, कई बार खराब मौसम के चलते रेलवे को ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है, तो कई बार रीडेवलेपमेंट के काम के लिए भी ऐसा करना पड़ता है, क्योंकि रेलवे की ओर से अगर किसी रूट पर नई रेल लाइन जोड़ी जा रही है, तो फिर उस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों के संचालन को भी रोकना पड़ जाता है, जो कि हाल ही में हुआ है, जिस वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। सात मार्च को अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस व जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित करते हुए गोंडा-बढ़नी व गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर उस दिन नहीं रहेगा। आठ मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन व काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन गोंडा-बढ़नी व गोरखपुर के रास्ते जाएगी। जिसके चलते इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर उस दिन नहीं रहेगा। इसी तरह सात मार्च को हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर नहीं आएगी। नौ मार्च को गोमती नगर स्टेशन से गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। आठ मार्च को प्रयागराज मनवर-संगम एक्सप्रेस ट्रेन मनकापुर स्टेशन तक चलाया जाएगा। जिसके चलते यह ट्रेन मनकापुर स्टेशन से बस्ती के मध्य निरस्त रहेगी।