बस्ती में 28.88 करोड़ रुपए की कार्य योजना के लिए हो रहा सर्वे
प्रति व्यक्ति आय बढ़े और लोगों की गरीबी दूर हो सके, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार से ही सबसे सहज उपाय है। हालांकि शिक्षित व अशिक्षित बेरोजगारों की भीड़ में हर हाथ को काम उपलब्ध कराना समय की चुनौती बनी हुई है।
आसमान में छाएगी सरकार की जनकल्याणकारी योजना
मानव दिवस सृजित कर ज्यादा से ज्यादा जॉब कार्डधारकों को रोजगार से जोड़ने की तैयारी की गई है। काम की तलाश में भटकते लोगों को दूर.दराज क्षेत्रों में भटकना न पड़े। मनरेगा गांव में ही काम हासिल करने का सबसे बेहतर जरिया बना हुआ है। जिला बस्ती रामनगर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 23.88 करोड़ की कार्ययोजना का क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अनुमोदन किया। इसके तहत 6,04660 मानव दिवस सृजित किया जाएगा।सदन को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यशकांत सिंह ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना का लाभ क्षेत्र के अंतिम पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके, इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम पंचायत अध्यक्षों को मिलकर आगे आना होगा। गांवों में सरकार की ओर से कराए जा रहे आवास सर्वे में कोई भी पात्र छूटने न पाए, इसका ध्यान रखा जाय। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे जिले में 13 जनवरी से हो रहा है। इसके लिए 370 सर्वेक्षणकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। एक सर्वेक्षणकर्ता को तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। जो घर-घर जाकर लाभार्थी का सर्वे करेंगे। इसके लिए प्रशासन प्रचार प्रसार कर रहा है। इसके बाद भी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना स्व-सर्वेक्षण के नाम पर दलाल सक्रिय हो गए है। जो रुप लेकर लोगों के स्व.सर्वेक्षण कर रहे है। प्रशासन ने भी दलालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
पात्रों को घर-घर तलाश रही सरकार
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए इस वार स्व.सर्वेक्षण विकल्प दिया है। इसके लिए भारत सरकार ने एसओपी जारी की है। इसमें वैध आधार संख्या वाला कोई भी नागरिक स्व.सर्वेक्षण सुविधा का उपयोग करके आवास प्लस में लाग इन कर सकता है। एक डिवाइस एंड्रायड फोन से केवल एक ही स्व-सर्वेक्षण किया जा सकता है। इसके साथ स्व.सर्वेक्षण लाभार्थी परिवार के किसी सदस्य या अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा किया जा सकता है। बैठक में बीडीओ राजेश सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पूर्ति निरीक्षक कुलभूषण श्रीवास्तव, डिप्टी सीवीओ बलराम चौरसिया, डा.संतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ देवेंद्र सिंह व एपीओ विजय प्रजापति ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रिंस जायसवाल सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।