Siddharth Nagar News: सपा विधायक सैयदा खातून की गाड़ी से टकराई बाइक, दो घायल
Leading Hindi News Website
On

उन्होंने कहा कि उसके बाएँ पैर में खरोंच है और उसका एक्स-रे होगा. एक्स-रे के बाद पता चलेगा कि फ़्रैक्चर है या नहीं. शेर अली के बाएँ पैर में चोट और फ़्रैक्चर है. एक्स-रे से इसकी पुष्टि होगी. उनकी हालत स्थिर है.वे ख़तरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में यह स्टेशन रहेंगे कूल, भवनों का निर्माण पूरा
On