Shadi Anudan Yojna: शादी में चाहिए सरकारी अनुदान तो इस वेबसाइट पर करें अप्लाइ, जानें क्या है प्रॉसेस

Shadi Anudan Yojna All Updates

Shadi Anudan Yojna: शादी में चाहिए सरकारी अनुदान तो इस वेबसाइट पर करें अप्लाइ, जानें क्या है प्रॉसेस
marraige news

Shadi Anudan Yojna: वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ई0के0वाई0सी0 लागू है. उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया है कि इसमें आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेखों के साथ शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in  पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू कर स्वयं तथा पुत्री दोनो का आधार आधारित ई-के0वाई0सी0 सुनिश्चित किया जायेगा.

इसके पश्चात् प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं मोबाइल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से लागिन कर आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी.

गूगल पर बस्ती की खबरों से अपडेट रहने के लिए Subsribe करें भारतीय बस्ती
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJyqpgswhLW-Aw?r=11&oc=1&hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु मुख्य पात्रता आवेदक की आय शहरी क्षेत्र में रू  56460.00 प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू 46,080.00 प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिवस पूर्व तथा 90 दिवस पश्चात तक ही स्वीकार्य है.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

उक्त अवधि की गणना वित्तीय वर्ष अर्थात 01 अपै्रल से 31 मार्च के मध्य होनी चाहिए. शादी की तिथि को वर एवं वधु की आयु विधिमान्य होना अनिवार्य है. एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा.

खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं-  https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति शादी अनुदान पोर्टल पर उपरोक्तानुसार ऑनलाइन आवेदन कर एवं अंतिम रूप से सबमिशन करते हुये आवेदन की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित सम्बन्धित तहसील अथवा विकास खण्ड में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti