Sant Kabir Nagar News:वृद्धा आश्रम में किया जादू का प्रदर्शन
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
संत कबीर नगर. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से किसान सेवा संस्थान बनकटी द्वारा संतकबीर नगर जनपद के घोरखल में संचालित वृद्धा आश्रम में गुरूवार को मशहूर जादूगर बी.के. पाशा ने रोचक प्रदर्शन किया. वृद्ध केयर द्वारा वृद्धा आश्रम पहुंचे पाशा ने अपने कला कौशल से बुर्जुगों का दिल जीत लिया. जादूगर पाशा ने अपनी जादुई कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
गुब्बारा उड़ाना, रस्सी को लकड़ी बनाना, मुंह से अनगिनत ब्लेड निकालना, जलते हुए कागज का नोट में बदलना, शरीर के अलग अलग हिस्सों से पानी निकलना, फटा रूमाल-निकला जीरो, कागजों से गुलदश्ता बनाने, जादुई छड़ी सहित अन्य जादुई करतबों से जादूगर पाशा ने जादू से जुड़े अनेक करतब पेश किये.
समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि वृद्ध जनों का उत्साह बनाये रखना, उन्हें हर स्तर पर सुविधा देना हम सबकी जिम्मेदारी है. वृद्धा आश्रम में जादू के प्रदर्शन से वृद्ध जनों के चेहरों पर उत्साह था.
किसान सेवा संस्थान के अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि जादू कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अम्बिकेश्वरमणि त्रिपाठी, राहुल राय, बलिराम, विनय, शान्ति देवी, श्याम सुन्दर आदि ने योगदान दिया.
On