यूपी में सड़क चौड़ीकरण से 800 दुकानदारों पर संकट, करोड़ों का कारोबार ठप!

यूपी में सड़क चौड़ीकरण से 800 दुकानदारों पर संकट, करोड़ों का कारोबार ठप!
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार द्वारा सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिसमें गांधी आश्रम से तेजगढीं चौराहे तक का मार्ग 1 महीने के लिए बंद कर दिया गया है जिसमें 800 दुकानों तथा 100 शादी मंडपों के कारोबार पर असर पड़ेगा. 25 स्कूलों तथा 15 कॉलोनीयों के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

यह शहर होगा पूर्ण रूप से चौड़ीकरण

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कम ग्रिड योजना के अंतर्गत गढ़ के चौड़ीकरण को लेकर गांधी आश्रम से तेजगढीं चौराहे तक मार्ग को नगर निगम के अधिकारियों ने एक महीने के लिए बंद करने की ऐलान भी किया है. अब यह मार्ग बंद होने से गढ़ रोड पर स्थित लगभग लगभग 800 दुकानों के कारोबार पर बड़ा असर पड़ सकता है यहां मौजूद 10 शादी मंडप पूरी तरह से ठप हो जाएंगे 25 छोटे बड़े स्कूलों के बच्चों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है गढ़ रोड पर पढ़ने वाली 15 कॉलोनी के लोगों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है व्यापारियों ने दिन मंगलवार को होटल हारमनी उनके सामने पुलिया पूरी तोड़ने का प्रदर्शन कर विरोध भी किया है.

इन्होंने कहा है की पुलिया तोड़ने से पहले वैकल्पिक मार्ग आवश्यक रूप से बनाया जाए ताकि उनके कारोबार पर किसी भी तरीके से प्रभाव न पड़े उनका मानना है कि वह चौड़ीकरण के विरोध में नहीं है उससे उनका जो नुकसान होगा वह तो होगी ही लेकिन पुलिया के टूटने से कारोबार पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. व्यापारियों ने कहा है कि हम सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ नहीं है लेकिन होटल हारमनी इनके सामने जो पूरी पुलिया तोड़ने की बात की जा रही है यह गलत है पहले पुलिया का वैकल्पिक मार्ग आवश्यक रूप से बनाया जाए इसके बाद पुलिया को तोड़ा जाए चौड़ीकरण हो रहा है यह अच्छी बात है.

यह भी पढ़ें: यूपी में यात्रियों को बड़ी सौगात, योगी सरकार ने मंजूर किया नया बस अड्डा प्रोजेक्ट

स्कूल और दुकानदारों की अर्थव्यवस्था पर लगाम

संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा है कि कुछ दिन पहले नगर निगम ने मंगल पांडे नगर के सामने बनी पुलिया को निर्माण के लिए भी एक माह का समय लिया था. लेकिन यहां 4 महीने में बनकर तैयार हुई है उनका इससे काफी नुकसान हो चुका है चौडी़करण एक महीने में निपट जाएगा इसकी क्या गारंटी है इस पर हम कैसे विश्वास करें व्यापारियों ने बताया है कि नगर निगम के अधिकारी हमें लिख कर दे की एक महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा. विपुल सिंघल ने आगे कहा है कि चौड़ीकरण को लेकर उनकी जिला प्रशासन से काफी समय पूर्व बात हुई थी यह चौड़ीकरण दीपावली से पूर्व निपटाना ही था लेकिन अब प्रारंभ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: UP New District: अलीगढ़–बुलंदशहर की 3 तहसीलों को मिलाकर बनेगा नया जिला!

1 नवंबर से शादियों का लगन प्रारंभ हो जाएगा एक भी ग्राहक इस रोड पर कम होने के कारण किसी भी मंडप को बुक नहीं कराएंगे जिस कारण शादी मंडपों को बड़ा नुकसान हो सकता है छोटे दुकानदारों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है व्यापारियों ने बताया है कि गांधी आश्रम से लेकर तेजगढी़ चौराहे तक शिव सरोवर, सम्राट पैलेश, जयदेवीनगर, वैशाली, बैंक, पंचशील आदि 15 कॉलोनी है. इनमें से करीब 32 गली गढ़ रोड पर निकलती है सभी का आना जाना गढ़ रोड से है वहीं छोटे-बड़े 25 स्कूल भी मौजूद है इन कॉलोनीयों से हजारों बच्चे स्कूल के लिए प्रस्थान करते हैं इन सभी को परेशानियों का सामना काफी हद तक पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी के इन जिलों में कल होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।