यूपी में यात्रियों को बड़ी सौगात, योगी सरकार ने मंजूर किया नया बस अड्डा प्रोजेक्ट

यूपी में यात्रियों को बड़ी सौगात, योगी सरकार ने मंजूर किया नया बस अड्डा प्रोजेक्ट
Uttar Pradesh News

यूपी के कई जिलों में नगर परिसर में तीव्र जनसंख्या वृद्धि, यातायात जाम तथा पुराने बस अड्डा की सीमित सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नए बस अड्डे के निर्माण का फैसला लिया है इससे न सिर्फ यात्रियों किसी सुविधा बेहतर होगी अपितु शहर का औद्योगिक और व्यापारिक विकास भी प्रभावित होगा. 

बनेगा नया बस अड्डा, विकसित और बदलाव के आयाम 

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रायबरेली जिले के ऊंचाहार में नया बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है अब इस फैसले से ऊंचाहार क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिल पाएगी जिन्हें अब तक बस के ठहराव तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से काफी परेशानियां होती थी अब प्रस्तावित बस स्टैंड में आधुनिक सुविधाएं आसानी से मिल जाएगी.

राज्य सरकार द्वारा रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र को नया बस स्टैंड मिलने का रास्ता साफ तौर से स्पष्ट हो चुका है राज्य सरकार ने ग्राम पट्टी रइस कैथवल, तहसील ऊंचाहार स्थित भूमि को परिवहन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरित तथा नामांतरण किए जाने के प्रस्ताव को बाय सर्कुलेशन के माध्यम से स्वीकृति दे दी है. अब इस फैसले से ऊंचाहार क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी अब तक बसों के ठहराव तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें: बिजली से वंचित गांवों के लिए राहत, यूपी में शुरू हुआ 11 हजार वोल्ट लाइन सर्वे प्रोजेक्ट

जाम और ट्रैफिक प्रबंधन, यात्री सुविधाओं में सुधार

अब इस कड़ी में परिवहन विभाग अब जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा. अब इस प्रस्ताव से बस स्टैंड में आधुनिक सुविधाएं जैसी प्रतीक्षालय, डिजिटल सूचना बोर्ड, पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय की व्यवस्था दी जाएगी पूर्व में बस स्टैंड के निर्माण के लिए 9 करोड रुपए का बजट जारी करवाया गया था.

यह भी पढ़ें: UP New District: अलीगढ़–बुलंदशहर की 3 तहसीलों को मिलाकर बनेगा नया जिला!

तहसील से इसके लिए सवा 5 बीघा जमीन परिवहन निगम के नाम पर दर्ज करने की संस्तुति पहले ही दी गई थी. अब इस कड़ी में पुराने बस अड्डा शहर के बीच में होने की वजह से लगातार जाम का कारण बना रहता था नया बस अड्डा भारी स्थान पर होने से ट्रैफिक सुचारू होगा आधुनिक बस अड्डा में सिर्फ बसे रूकेगी इतना ही नहीं, यात्रियों के लिए रेस्तरां, लाज, शॉपिंग कंपलेक्स आदि की सुविधा भी प्रस्तावित है बस अड्डा निर्माण होने से आसपास का क्षेत्र भी विकसित होगा तथा होटल ढाबा भी खुलेंगे, बाजार बनेंगे रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़ें: UP सरकार का तोहफा: रबी सीजन में 10 लाख किसानों को मुफ्त बीज मिनीकिट, ऐसे करें आवेदन

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।