UP Weather Update: अगले हफ्ते से बदलेगा मौसम, बनारस समेत पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अब मौसम ने पूरी तरीके से करवट लेने की संकेत दे रहा है शहर में सोमवार के दिन हुई हल्की बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट हुई है नवंबर से पहले सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट भी हो सकती है लोगों को सर्दी प्रारंभ होने का भी लगातार एहसास हो रहा है पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े चार मिली मीटर बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है. मंगलवार के दिन सुबह से ही बादल छाए रहे तथा ठंडी हवा भी चली है दिनभर हल्की धूप के बीच बादलों की आवाजाही जारी रही है.
हालांकि कुछ स्थानों पर बूंदाबादी भी लगातार हुई है अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा है न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है यह भी सामान्य से 2.2 डिग्री कम था. हालांकि अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद की जा रही है सुबह तथा शाम के समय हल्की धुंध जाने की संभावना हुई है लगातार हो रही नमी तथा गिरते तापमान की वजह से लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.
अगले सप्ताह भारी बारिश की चेतावनी
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने कहा है कि 30 अक्टूबर को बनारस तथा मिर्जापुर मंडल के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना की जा रही है बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवर्ती तूफान मोथा सुबह तथा अधिक प्रबल होकर गंभीर चक्रवर्ती तूफान में बदल गया है मोथा उत्तर प्रदेश से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा तथा देर रात आंध्र प्रदेश तट को पार कर गया तटीय इलाकों में 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने का अनुमान है तूफान के तट पर करने के बाद इसके अवशेषों का प्रभाव 29 से 31 अक्टूबर के दौरान दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को भी मिलने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिजली से वंचित गांवों के लिए राहत, यूपी में शुरू हुआ 11 हजार वोल्ट लाइन सर्वे प्रोजेक्टजिससे प्रदेश में बेमौसम माध्यम से भारी वर्षा होने की आशंका है. पूर्व मध्य अरब सागर से आई द्रोणी भी निचले क्षोभ मंडल में नमी ला रही है जिससे मौसमी गतिविधियों तथा तेज भी हो सकती है सक्रिय मौसम गतिविधियों की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तड़ित झंझावात तथा वज्रपात की घटनाएं होंगी जिससे खुले में काम कर रहे कृषि एवं कार्मिक को भी खतरा हो सकता है. तेज जोरदार हवा तथा वज्रपात से जर्जर इमारतों, कच्चे घरों तथा झोपड़ियां को आंशिक छाती पहुंच भी सकते हैं.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
-(1).png)
-(1).png)