बस्ती: आशा व संगिनी कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को सौंपा ज्ञापन, मांगा 18 से 24 हजार मानदेय

बस्ती: आशा व संगिनी कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को सौंपा ज्ञापन, मांगा 18 से 24 हजार मानदेय
बस्ती: आशा व संगिनी कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को सौंपा ज्ञापन, मांगा 18 से 24 हजार मानदेय

बुधवार को आल इण्डिया आशा अधिकार मंच पदाधिकारियों  ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय के नेतृत्व में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्ञापन सौंपा. मांग किया किग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आशा और संगिनी की भूमिका महत्वपूर्ण है. उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाय.  

राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय द्वारा सौंपे  ज्ञापन में  प्रोत्साहन राशि के स्थान पर निश्चित मानदेय, आशा को न्यूनतम 18 हजार और संगनी को 24 हजार दिए जाने, 50 लाख का बीमा दिये जाने, अतिरिक्त या अन्य विभागों का कार्य न दिये जाने, राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, मृतक आश्रित, आशा व संगनी के परिवार को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति दिये जाने आदि की मांग शामिल है.

सन्तोष पाण्डेय  बताया कि केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान बंूदाबादी के बीच ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव शारदा देवी,  जिलाध्यक्ष,  इशरावती चौधरी, रंजना पाण्डेय,राधा, सुषमा यादव, रेखा देवी, संगीता देवी,राजेश कुमारी, शशिकला, भानमती, चन्द्रावती, निर्मला तिवारी शेर सिंह आदि शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: बस्ती पहुंचने पर श्री गंगा कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti