UP New District: अलीगढ़–बुलंदशहर की 3 तहसीलों को मिलाकर बनेगा नया जिला!

UP New District: अलीगढ़–बुलंदशहर की 3 तहसीलों को मिलाकर बनेगा नया जिला!
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने नए जिले को नाम देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है इसके गठन के लिए तहसील को मिलाने का प्रस्ताव रखा गया है बताया जा रहा है यह कदम कल्याण सिंह की जन्म भूमि और कर्म भूमि से जुड़ी पहचान को आगे बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासनिक बदलाव की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा है. 

प्रदेश में बनेगा नया जिला, तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जल्द ही 76वां जिला वाला राज्य बनाने की तैयारी कर रही है. अब नया जिला दिवंगत पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर तय किया गया है इसका नाम कल्याण सिंह नगर होगा जिसमें जिला अलीगढ़ तथा बुलंदशहर की तीन तहसीलों को मिलाकर यह स्थापित किया जाएगा. कई सालों से इसकी मांग होती चली आ रही है इससे पूर्व संभल को साल 2011 में नया जिला बनाया गया था अभी सूबे में 75 जिला है.

अब कल्याण सिंह के बेटे तथा पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को इसके लिए पत्र भी लिखा था अब इस पर अमल प्रारंभ हो गया है राजस्व परिषद के आयुक्त और सचिव के प्रभारी अधिकारी रामकुमार द्विवेदी की तरफ से इसके लिए अलीगढ़ तथा बुलंदशहर के जिला अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा गया है अलीगढ़ की अतरौली तथा गंगीरी तहसील के अलावा बुलंदशहर की डिबाई तहसील को मिलकर कल्याण सिंह नगर बनाया जा रहा है अब उत्तर प्रदेश का 76वां जिला माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP सरकार का तोहफा: रबी सीजन में 10 लाख किसानों को मुफ्त बीज मिनीकिट, ऐसे करें आवेदन

प्रदेश में प्रस्तावित 76 वां जिला

अब इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में राजवीर सिंह ने लिखा था कि पिता कल्याण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन समाज तथा प्रदेश के विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया वह विषम परिस्थितियों में भी अतरौली से लगातार निर्वाचित होते रहे तथा प्रदेश की राजनीति में एक जननायक के रूप में पहचान भी बनाई है जनता का कहना है कि कल्याण सिंह ने प्रदेश का चौमुखी विकास किया है लेकिन उनकी जन्म भूमि अतरौली को वह विशेष पहचान नहीं मिल सकी जिसका वह हकदार थे.

यह भी पढ़ें: यूपी में यात्रियों को बड़ी सौगात, योगी सरकार ने मंजूर किया नया बस अड्डा प्रोजेक्ट

पत्र में आगे भी लिखा है कि कल्याण से का कार्यक्षेत्र अतरौली तथा बुलंदशहर की डिबाई तहसील तक फैला रहा है यह इलाका आज भी विकास की दृष्टि से पूर्ण रूप से पिछड़ा है तथा लंबे समय से नए जिले की मांग करता भी रहा है इसीलिए इस क्षेत्र को मिलाकर कल्याण सिंह नगर नाम से नया जनपद बनाया जाना जन भावनाओं के अनुरूप होगा. राजस्व परिषद के आयुक्त ने दोनों जिलों अलीगढ़ और बुलंदशहर के डीएम को निर्देश दिया गया है कि नई तहसील तथा जिला सृजन के लिए राजस्व और प्रशासनिक मानकों के मुताबिक औचित्य पूर्ण रिपोर्ट तैयार की जाए उसे कमिश्नर के माध्यम से परिषद को भी भेजा जाए अगर यह प्रस्ताव स्वीकृत होता है तो कल्याणसिक नगर के रूप में उत्तर प्रदेश को एक नया जिला मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बिजली से वंचित गांवों के लिए राहत, यूपी में शुरू हुआ 11 हजार वोल्ट लाइन सर्वे प्रोजेक्ट

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।