बस्ती: शिक्षकों ने जयंत चौधरी को सौंपा ज्ञापन, टीईटी परीक्षा से छूट की मांग तेज

बस्ती: शिक्षकों ने जयंत चौधरी को सौंपा ज्ञापन, टीईटी परीक्षा से छूट की मांग तेज
बस्ती: शिक्षकों ने जयंत चौधरी को सौंपा ज्ञापन, टीईटी परीक्षा से छूट की मांग तेज

गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड बनकटी अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों और शिक्षकों के एक  प्रतिनिधि मण्डल ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्ञापन सौंपा. मांग किया कि सर्वोच्च न्यायालय से आए आदेश में शिक्षकों के लिए टीटी परीक्षा अनिवार्य किए जाने के संबंध में नया कानून लाकर शिक्षकों को टीटी परीक्षा से मुक्त कराया जाय.  

शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी को ज्ञापन देने के दौरान बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जनपद में शिक्षकों का आन्दोलन चरणबद्ध ढंग से जारी है. अभी तक केन्द्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया. कहा कि  सरकार स्वयं हस्तक्षेप कर नियमों में संशोधन कर समस्या का समाधान कराये.

इससे समस्या का स्वतः समाधान हो जायेगा.  बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं.   अभय सिंह यादव ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि प्रकरण सरकार के संज्ञान में हैं और अति शीघ्र इसका हल निकाला जायेगा. शिक्षक हितों की अनदेखी नहीं होने पायेगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती की नई डीएम कृत्तिका ज्योत्सना एक्शन में, बोलीं, बिना समाधान फाइल बंद नहीं होगी


 ज्ञापन सौंपने वालों में  मुख्य रूप से गिरजेश प्रसाद चौधरी, आदित्यनाथ त्रिपाठी, नवीन चौधरी , विपिन तिवारी, विक्रांत द्विवेदी, आदि शामिल रहे. इस दौरान रालोद नेता ऐश्वर्य राज सिंह,  प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा,प्रदेश सचिव महिपाल पटेल के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारियों ने भी केन्द्रीय मंत्री से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह किया.  

यह भी पढ़ें: Basti Weather Update: इस तारीख़ तक होगी भारी बारिश, तापमान में आएगी भारी गिरावट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti