बस्ती की नई डीएम कृत्तिका ज्योत्सना एक्शन में, बोलीं, बिना समाधान फाइल बंद नहीं होगी

बस्ती की नई डीएम कृत्तिका ज्योत्सना एक्शन में, बोलीं, बिना समाधान फाइल बंद नहीं होगी
बस्ती की नई डीएम कृत्तिका ज्योत्सना एक्शन में, बोलीं, बिना समाधान फाइल बंद नहीं होगी

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने पदभार संभालने के बाद पहली बार जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं. जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं.

डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जाए और बिना समाधान के कोई भी फाइल बंद न की जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता से संवाद बनाए रखें, नियमित जनसुनवाई करें और औपचारिकता नहीं, वास्तविक समाधान सुनिश्चित करें, ताकि आम नागरिकों को वास्तविक राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें: बस्ती के जिलाधिकारी रहे रवीश गुप्ता को नई जिम्मेदारी, IAS कृतिका ज्योत्सना नई DM

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सबसे प्रभावी माध्यम है, इसलिए इसे गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए.

यह भी पढ़ें: बस्ती के अधिवक्ताओं से मिले फैजी एडवोकेट, कहा– वकीलों के सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी

On

About The Author