लखनऊ रूट पर राहत, रोजाना 30 हजार वाहनों वाले इस हाईवे का होगा सिक्स लेन विस्तार!
.png) 
                                                 एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर मिलेगा रफ्तार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लखनऊ, बनारस, सुल्तानपुर हाईवे पर वाहनों का रफ्तार अब आसानी से मिलेगा फोरलेन के इस हाइवे को सिक्स लेन करने का निर्णय लिया गया है अब इसके बाद राजधानी लखनऊ से बनारस तक 295 किलोमीटर की दूरी तय करने में 3 से 3:30 घंटे यात्रियों के लग सकते हैं अभी फोरलेन के इस हाइवे पर यह दूरी तय करने में साढे 5 घंटे लग सकते हैं हाईवे को सिक्स लेन करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्वे प्रारंभ करवा दिया है. अब बनारस के लिए एनएच 731 सुल्तानपुर होकर जाता है.
इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी, जिसे बनारस जाने पर दूरी बढ़कर 313 किलोमीटर हो जाती है तथा समय भी लगभग साढे 5 घंटे ही लगते हैं बनारस जाने के लिए अधिकतर लोग एनएच 731 का हीं इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण पिछले कुछ सालों में इस हाइवे पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक बढ़ गया है. रोजाना 20 से 30000 वालों का आवागमन इस हाइवे पर आम बात हो गई है इस दबाव की वजह से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मैं इसे सिक्स लेन निर्माण करने की आवश्यकताओं को महसूस किया है.
.png) यह भी पढ़ें: UP Weather Update: अगले हफ्ते से बदलेगा मौसम, बनारस समेत पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: अगले हफ्ते से बदलेगा मौसम, बनारस समेत पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्टफोरलेन को सिक्स लेन में तब्दील
अब इस कड़ी में सिक्स लेन निर्माण किए जाने की दिशा में प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी गई है फरवरी के अंत में डीपीआर तैयार किए जाने की संभावना की जा रही है जिससे कि मार्च के बजट सत्र में इसके लिए बजट का आवंटन हो जाएगा. बनारस जाने वाले अधिकतर लोग सुविधाओं की वजह से लखनऊ, सुल्तानपुर, बनारस नेशनल हाईवे-731 का प्रयोग करते हैं हाईवे के दोनों तरफ जगह-जगह रेस्टोरेंट, ढाबा, पेट्रोल पंप, केमिस्ट शॉप, अस्पताल साहित्य अन्य जन सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करवाया जाएगा.
जगदीशपुर, लंभुआ, जौनपुर, सुल्तानपुर जाने के लिए भी इस मार्ग का प्रयोग किया जाता है जौनपुर पार करते ही बाबतपुर होते हुए बनारस में लोग प्रवेश कर जाते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो से तीन स्थानों पर ही ढाबा और पेट्रोल पंप, जन सुविधा हैं एनएच 731 के मुकाबले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स भी कुछ अधिक है. एनएच 731 को सिक्सलेन बनाए जाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की राजधानी लखनऊ तथा बनारस से रीजन की टीम अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे कर रही है. इस सर्वे में वाहन का दबाव और यात्रियों की आवाजाही, उनकी सुविधाओं आदि को लेकर फीजिबिलिटी सर्वे किया जा रहा है.
ताजा खबरें
About The Author
 
                 शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
-(1).png)
.png)
