यूपी के कई जिलों में बारिश से राहत, अगले इतने दिनों तक तूफान के साथ होगी बारिश

यूपी के कई जिलों में बारिश से राहत, अगले इतने दिनों तक तूफान के साथ होगी बारिश
Uttar Pradesh News

यूपी में मार्च से लेकर अगस्त तक चली तेज गर्मी तथा लू के बाद बरसात तथा मानसून की प्रारंभ से तापमान में भारी गिरावट आ चुकी है अब यह राहत थोड़े समय के लिए मिल चुका है. अब जिसमें जंगल तंत्र, शहरी हरित क्षेत्र की योजना तथा सरकारी आपदा प्रबंधन कार्य योजना ने हालात को कई प्रकार से बेहतर बना दिया है.

बारिश सहित मौसम परिवर्तन

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से लौट कर आ चुका है. मौसम विभाग द्वारा 24 जुलाई के लिए एक नया तथा महत्वपूर्ण रूप से अलर्ट जारी किया गया है जिसके अंतर्गत पश्चिम प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल आशंका जताई गई है. जिसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, शामली, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, हापुड़ तथा मेरठ जैसे कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया जा चुका है. जिसमें अब जो जनजीवन को प्रभावित भी कर सकती है.

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ रुपए से यूपी में चौड़ा होगा यह मार्ग, जाम से मिलेगी राहत

इसके साथ-साथ ही राज्य के कई इलाकों में गरज चमक के साथ-साथ बिजली गिरने ब्रजपात का भी हाई वोल्टेज अलर्ट जारी करवा दिया गया है. इस दौरान गाजियाबाद, बरेली, नोएडा, आगरा, बुलंदशहर, अलीगढ़ जैसे बड़े-बड़े जिले में भी इस अलर्ट को शामिल किया गया है. जिसमें लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि वह बेहद सतर्क और सुरक्षित जगह पर ठहराव करें और खराब मौसम के दौरान सुनिश्चित स्थान पर ही टिके रहे. 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिए निर्देश, बस्ती समेत इन जिलों की बनेंगी सड़के

सरकारी परिस्थितियों और राहत उपाय

आईएमडी के मुताबिक 26 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का प्रबल आशंका जताया गया है. जिसमें मुरादाबाद, सहारनपुर, अमरोहा, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, मेरठ तथा इसके आसपास के क्षेत्र को भी शामिल किया जा चुका है अब इन क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश से जलभराव तथा निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन भी सकती है. लेकिन इसके अतिरिक्त राज्य के बड़े-बड़े हिस्से में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने बताया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में खेतीहर और मजदूरों के लिए सरकार करेगी यह काम, जानिए क्या-क्या है प्लान

इस चेतावनी में बदायूं, सहारनपुर, संभल, शामली, बरेली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बागपत, मुरादाबाद, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, बिजनौर, हापुड़, इटवा, गौतम बुद्ध नगर, मैनपुरी, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, एटा, हाथरस और कासगंज तथा उनके आसपास के इलाकों को भी शामिल किया जा चुका है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को सलाह दी जा रही है कि बिजली चमकने तथा गरजने के दौरान खुले स्थान, पेड़ के नीचे और असुरक्षित संरचनाओं से बिल्कुल ही दूर रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हर गाँव में हर दिन पहुचेंगे प्रशासनिक अधिकारी

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।