लखनऊ में आँधी और बारिश से ज़िले में रेड अलर्ट जारी
-(1).png)
यूपी में मौसम विभाग में कई जिलों में तेज आंधी तूफान तथा इसके साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी की सूचना दे दी है जहां पर तेज हवाओं का रफ्तार अधिक और गरज चमक के साथ-साथ वज्रपात का खतरा भी बन सकता है. अब राज्य में मानसून सबसे ज्यादा प्रभाव चरम पर है जिसमें जनजीवन महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है.
तूफानी बारिश का कहर जारी
जिससे भारी जाम के हालात भी बन चुके हैं इस कड़ी में हजरतगंज में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सड़क तालाब का रूप ले लिया है जिसमें शहीद पथ पर भीषण जाम भी व्यापक स्तर पर लग चुका है 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार जमकर लगी हुई है इंदिरा टाइम पर पिकनिक मनाने दोस्त के साथ गया लड़का तेज हवाओं के साथ ही बह गया है पुलिस ने लड़के को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रही है.
जाने किन-किन इलाकों में बढ़ गई समस्या
अब इस कड़ी में इससे पहले सुबह मौसम बिल्कुल साफ देखा गया था लेकिन दोपहर के बाद अचानक से ही आसमान में बादल छा गए तथा गोमती नगर, सरोजिनी नगर, हजरतगंज, ट्रांसपोर्ट नगर, बंथरा, पारा इन सभी इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ जमकर बारिश भी हुई है. आज मौसम अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. अब इस दौरान 4 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह पर जल जमाव की भी समस्या उत्पन्न हो चुकी है.
जिसमें कुछ इलाकों में जैसे जानकीपुर, सरोजिनी नगर, कुर्सी रोड, मोहनलालगंज, मटियारी, बिजनौर, अमिममाऊ, रॉयल सिटी इन तमाम स्थानों पर सड़क और गलियों में कीचड़ का अत्यधिक जमाव हो चुका है. जिसमें अमीनाबाद, गोमती नगर, कैसरबाग, चिनहट, चौक, आलमबाग, पीजीआई इन तमाम क्षेत्र में जल जमाव वाले स्थान पर सड़के अत्यधिक खराब हो चुकी हैं इस दौरान बड़े-बड़े गड्ढे भी पाए गए हैं सड़क में पड़ी गड्ढो में गिट्टियां पूरी तरीके से फैल चुकी है. इस दौरान वाहनों के फिसलने का भी खतरा व्यापक स्तर से बन पड़ा हुआ है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।