यूपी में किसानों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी अब यह खास व्यवस्था

यूपी में किसानों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी अब यह खास व्यवस्था
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण खुशखबरी लेकर आई है अब इस दौरान पंचायत सचिवालय में आधार कार्ड बनवाने तथा सुधारने की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी. अभी दौरान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में अनुमति भी दी है पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण आसानी से दिया जाएगा तथा पहले चरण में 2500 ग्राम पंचायत में सेवा प्रारंभ की जाएगी और ग्रामीणों को शहरों के चक्कर किसी भी कीमत पर नहीं काटने पड़ेंगे.

प्रदेश में किसानों के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्था

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण मीटिंग की गई है जिसमें जल्द से जल्द ही गांव के पंचायत सचिवालय में आधार बनवाने तथा संशोधन करवाने की सुविधा दिया जाएगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में पंचायती राज विभाग को पंचायत सचिवालयों में आधार सेवा प्रारंभ करने की अनुमति दी जा चुकी है अब यह सेवा सभी पंचायत सचिवालयों में प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर अपडेट, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

अब इस कड़ी में ग्राम पंचायत सचिवालय में आधार सेवा प्रारंभ हो जाने पर ग्रामीणों को आधार बनवाने तथा संशोधन करवाने के लिए हर वजह से शहरों की तरफ भागना पड़ता आए दिन रहता है. इस दौरान जन सेवा केदोऊ की तलाश भी किसी भी तरीके से नहीं करनी पड़ेगी. अब पूरी सहूलियत के साथ-साथ ग्रामीण पंचायत सचिवालय में जाकर आधार से संबंधित सेवाएं निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त आसानी से हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में राज्यपाल के नाम पर जनता को किया परेशान! कहीं फंसी स्कूल बस, तो कहीं एंबुलेंस

जाने क्या है पूरी व्यवस्था

अब इस कड़ी में पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह के अनुसार पंचायत सचिवालय में आधार सेवा प्रारंभ करने के लिए आगामी 11 अगस्त से पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण आसानी से दिया जाएगा पंचायत सहायक के अंतर्गत इस सेवा का लाभ ग्रामीण को भी पहले चरण में 2500 ग्राम पंचायत में सेवा आरंभ करने की कोशिश की जाएगी चरणबद्ध तरीके से सभी 57691 ग्राम पंचायत में आधार सेवा प्रारंभ करवा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर अगले महीने से शुरू होगा लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण

अब पंचायत सचिवालयों में यह सेवा बैंक और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से प्रारंभ करवा दी जाएगी अब इसके लिए बजट का प्रबंध भी आसानी से किया जाएगा इस दौरान आधार सेवा का कार्य करने वाले पंचायत सहायक को भी शुल्क में से कुछ ना कुछ धनराशि इंसेंटिव के रूप में शुव्यवस्थित करके दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह गाँव बने टापू, बाढ़ से लोग परेशान

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।